CG- पुलिसकर्मी की मौत: 6वीं मंजिल से कूद गया.... जवान ने की आत्महत्या.... मॉर्निंग वॉक पर निकले साथियों ने देखा शव.... फैली सनसनी......
Chhattisgarh policeman committed suicide, Policeman jumped down from 6th floor, traffic jawan died Raipur News: पुलिसकर्मी छठवीं मंजिल से नीचे कूद गया (Policeman jumped down from 6th floor) और मौत (policeman died) हो गई. पुलिस कॉलोनी (Police Colony) में मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकले साथियों ने शव (dead body) देखा. बताया जा रहा है की पत्नी से विवाद था. मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (Rajendra Nagar police station area) का है. (Chhattisgarh policeman committed suicide, Policeman jumped down from 6th floor, traffic jawan died)




Chhattisgarh policeman committed suicide, Policeman jumped down from 6th floor, traffic jawan died
Raipur News: पुलिसकर्मी छठवीं मंजिल से नीचे कूद गया (Policeman jumped down from 6th floor) और मौत (policeman died) हो गई. पुलिस कॉलोनी (Police Colony) में मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकले साथियों ने शव (dead body) देखा. बताया जा रहा है की पत्नी से विवाद था. मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (Rajendra Nagar police station area) का है. (Chhattisgarh policeman committed suicide, Policeman jumped down from 6th floor, traffic jawan died)
रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में गुरुवार सुबह ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने छत से कूदकर जान दे दी. खुदकुशी (suicide) करने वाला जवान अमलीडीह की पुलिस कॉलोनी में रहता था. 6 मंजिला सरकारी इमारत की छत से ही उसने नीचे छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना गुरुवार की सुबह 6:00 बजे के आस-पास हुई है. (Chhattisgarh policeman committed suicide, Policeman jumped down from 6th floor, traffic jawan died)
मॉर्निंग वॉक पर निकले दूसरे कर्मचारियों ने जवान के शव को देखा तो राजेंद्र नगर थाने को खबर दी. खुदकुशी करने वाले जवान का नाम राज ध्रुव है. पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राज ध्रुव रायपुर में ही ट्रैफिक विभाग में पदस्थ था. (Chhattisgarh policeman committed suicide, Policeman jumped down from 6th floor, traffic jawan died)
वह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा भी किया करता था. इस बात की शिकायत जवान की पत्नी ने डिपार्टमेंट में भी की थी. अक्सर राज के सहकर्मी उसे समझाया भी करते थे. खबर है कि इन्ही झगड़ों से तंग आकर जवान की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है. (Chhattisgarh policeman committed suicide, Policeman jumped down from 6th floor, traffic jawan died)