CG- TI-SI ट्रांसफर-पोस्टिंग BREAKING: पुलिस विभाग में सर्जरी.... कई निरीक्षक और उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक, आरक्षक बदले.... आदेश जारी.... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखिए लिस्ट......
chhattisgarh police transfer news ti si order issued जगदलपुर -पुलिस अधीक्षक के द्वारा 1 जून को एक स्थानांतरण आदेश जारी किया गया, जिसमें निरीक्षक से लेकर उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक आदि को स्थानांतरण किया गया,




chhattisgarh police transfer news ti si order issued
जगदलपुर -पुलिस अधीक्षक के द्वारा 1 जून को एक स्थानांतरण आदेश जारी किया गया, जिसमें निरीक्षक से लेकर उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक आदि को स्थानांतरण किया गया, वही लंबे समय से लाइन में रहे गेंदले को वापस यातायात का प्रभार दिया गया तो वही चौकी पखनार में प्रभारी रहे ज्ञानेंद्र चौहान को दरभा थाना भेजा गया है,(chhattisgarh police transfer news ti si order issued)
बता दे कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीना के द्वारा एक स्थानांतरण आदेश निकाला गया, जिसमें पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक शिवशंकर गेंदले को यातायात विभाग का प्रभारी बनाया गया है, वही यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन को रक्षित केंद्र भेजा गया, वही पुलिस लाइन में पदस्थ चंद्रशेखर श्रीवास को बकावंड थाना का प्रभार दिया गया, रक्षित केंद्र में ही पदस्थ सुरेंद्र श्रीवास को करपावंड थाना का प्रभार दिया गया, वही करपावंड थाना प्रभारी शिव हुर्रा को ककनार चौकी का प्रभार दिया गया है,
निरीक्षक राकेश राठौर चौकी पखनार से थाना घोटिया भेजा गया, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र चौहान को चौकी प्रभारी ककनार से दरभा थाना भेजा गया, उप निरीक्षक पीयूष बघेल को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी पखनार भेजा गया, उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी को रक्षित केंद्र से थाना नगरनार, प्रधान आरक्षक बबलू ठाकुर को थाना कोतवाली से थाना मारडूम, आरक्षक रवि सरदार को थाना कोतवाली से कैम्प कोलेंग थाना दरभा भेजा गया है, जबकि आरक्षक सत्यनारायण गोयल को थाना नगरनार से थाना बुरगुम भेजा गया है,(chhattisgarh police transfer news ti si order issued)