CG Crime News : सूने घर पर शातिर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी समेत ये सामान किया पार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम...

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अज्ञात चोरों ने घर का ताला आरी से काट कर 90 हजार नगद और एक मोबाइल फोन किया पार।

CG Crime News : सूने घर पर शातिर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी समेत ये सामान किया पार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम...
CG Crime News : सूने घर पर शातिर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी समेत ये सामान किया पार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अज्ञात चोरों ने घर का ताला आरी से काट कर 90 हजार नगद और एक मोबाइल फोन किया पार। प्रार्थी सुरेश हिन्दूजा पिता स्व धरम दास हिन्दूजा (58) प्रियदर्शनी नगर निवासी ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

सुरेश हिन्दूजा ने पुलिस को बताया कि वह व्यापार विहार रोड में स्थित प्रियदर्शनी नगर में पिछले एक वर्ष से किराये के मकान में रह रहा था। उन्होंने बताया कि तीन चार माह पहले ग्वालियर का पैतृक मकान बिक्री कर नगदी रकम को अपने किराए के घर में छिपाकर रख दिया था।

शनिवार को सुबह 10 बजे करीब प्रार्थी का छोटा बेटा दुकान खोलने चला गया था। वहीं प्रार्थी और उसका बड़ा बेटा हिमांशु हिन्दूजा घर में ताला लगाकर दुकान गए थे। शाम को 5 बजे जब प्रार्थी अपने घर लौटा तब पाया कि घर के ऊपर के कमरे में लगे हुए ताले को किसी अज्ञात व्यक्ति ने काट कर 90 हजार नगद और एक मोबाइल फोन पार कर दिया।