2 दोस्तों की मौत बड़ा हादसा - बच्चों के लिए छुटटी बन गयी काल, नदी में नहाने गये 2 बच्चें डूबे, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी…

Chhattisgarh news The death of 2 friends was a big accident - the time became a holiday for the children, 2 children who went to bathe in the river drowned कोरबा में अहिरन नदी में नहाने गये दो स्कूली बच्चें डूब गये। घटना के बाद एक बच्चें का शव बरामद कर लिया गया हैं, जबकि दूसरे बच्चें की तलाश अभी भी जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि दोनों बच्चें एसईसीएल कर्मियों के पुत्र हैं। स्कूलों में तीजा और गणेश चतुर्थी की छुटटी होने के कारण ये बच्चें दोस्तों के साथ अहिरन नदी में नहाने चले गये थे, जहां ये हादसा हो गया।

2 दोस्तों की मौत बड़ा हादसा - बच्चों के लिए छुटटी बन गयी काल, नदी में नहाने गये 2 बच्चें डूबे, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी…
2 दोस्तों की मौत बड़ा हादसा - बच्चों के लिए छुटटी बन गयी काल, नदी में नहाने गये 2 बच्चें डूबे, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी…

Chhattisgarh news The death of 2 friends was a big accident - the time became a holiday for the children, 2 children who went to bathe in the river drowned

कोरबा में अहिरन नदी में नहाने गये दो स्कूली बच्चें डूब गये। घटना के बाद एक बच्चें का शव बरामद कर लिया गया हैं, जबकि दूसरे बच्चें की तलाश अभी भी जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि दोनों बच्चें एसईसीएल कर्मियों के पुत्र हैं। स्कूलों में तीजा और गणेश चतुर्थी की छुटटी होने के कारण ये बच्चें दोस्तों के साथ अहिरन नदी में नहाने चले गये थे, जहां ये हादसा हो गया।

पूरा घटनाक्रम कुसमुंडा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि कुसमुंडा के विकास नगर के एमडी कॉलोनी के रहने वाले कुछ बच्चें दोपहर के साइकिल से अहिरन नदी के पास गए थे। स्कूलों में दो दिन की छुटटी होने के कारण बच्चें घर पर घुमने जाने की बात कहकर निकले थे। चार बच्चों में 12 साल का गर्व बनवाने और 10 साल का तन्मय कुमार भी शामिल थे। 

बताया जा रहा हैं कि अहिरन नदी में नहाने के दौरान दोनों बच्चें एकाएक डूबने लगे। बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ हैं। जिसके कारण बच्चों को उसका अंदाजा नहीं हो सका। नदी में उतरने के साथ ही गर्व बनवान तेज बहाव में फंस गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए पास ही में तैर रहे तन्मय ने अपना हाथ दिया, लेकिन वो भी खुद को संभाल नहीं सका और दोनों डूब गए। जैसे ही दूसरे बच्चों ने उन्हें डूबते देखा। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाना शुरू किया और कॉलोनी में जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ नदी के किनारे लग गई। कुसमुंडा पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि गोताखोरों की मदद से 12 वर्षीय गर्व का शव बरामद कर लिया गया हैं। वही नदी में डूबे दूसरे बच्चें तन्मय की तलाश जारी हैं। वहीं इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। नदी किनारे दोनों बच्चों की साइकिल मिली है। त्योहार के दिन घर का चिराग बुझ जाने से घर और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। गर्व और तन्मय बिकन इंग्लिश स्कूल कुसमुंडा के छात्र थे। गर्व पांचवीं और तन्मय चौथी कक्षा का छात्र था।