CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश... फंदे पर लटके मिले दोनों... इलाके में सनसनी... पुलिस जांच में जुटी....

Chhattisgarh Lover couple commits suicide: The painful end of the love story... the body of the boyfriend-girlfriend found ... both found hanging on the noose छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। दोनों सोमवार को घर से निकले थे। इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं चला। अगले दिन दोनों की मौत की खबर सामने आई है। बताया गया है कि दोनों के घरवाले मिलने-जुलने का विरोध करते थे।

CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश... फंदे पर लटके मिले दोनों... इलाके में सनसनी... पुलिस जांच में जुटी....
CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश... फंदे पर लटके मिले दोनों... इलाके में सनसनी... पुलिस जांच में जुटी....

Chhattisgarh Lover couple commits suicide: The painful end of the love story ,the body of the boyfriend-girlfriend found ,both found hanging on the noose

नया भारत डेस्क : अभी अभी छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है । बलोद ज़िले में  प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। दोनों सोमवार को घर से निकले थे। इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं चला। आज  दिन दोनों की मौत की खबर सामने आई है। बताया गया है कि दोनों के घरवाले मिलने-जुलने का विरोध करते थे। इस बात से भी दोनों परेशान थे। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।

बोईरडीह निवासी राजेश कुमार निषाद (20) का पास के ही गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था। दोनों आपस में काफी बातचीत भी किया करते थे। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। घरवालों को भी इस बात की जानकारी थी, लेकिन वह विरोध करते थे। लड़की के घरवालों ने कहा था कि जब तक बालिग नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में विचार भी नहीं किया जा सकता है। वो लड़के से बातचीत करने से मना करते थे।(Chhattisgarh Lover couple commits suicide)

सोमवार को दोनों अपने-अपने घर से लापता हो गए थे। देर रात तक घर ही नहीं लौटे। जिसके बाद परिजन इनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। इस बीच मंगलवार को सहगांव के कुछ लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी की दोनों ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी गई। दोनों के शव सहगांव के जंगल में पेड़ से लटके हुए मिले।(Chhattisgarh Lover couple commits suicide)

बताया कि युवक ने मछली पकड़ने वाली किसी रस्सी से फांसी लगाई है। उसके साथ नाबालिग लड़की का शव भी उसी फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की, जिसमें प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।(Chhattisgarh Lover couple commits suicide)