CG- दर्दनाक सड़क हादसे का LIVE VIDEO: तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर.... महिला की मौके पर दर्दनाक मौत.... जा रही थी अपने भाई के घर.... देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो......
Chhattisgarh Live Video Road Accident speeding bus hit woman riding scooty death on spot




Chhattisgarh Road Accident Live Video
रायपुर। दर्दनाक सड़क हादसे (painful road accident) में महिला की मौके पर ही मौत (woman died on the spot) हो गई। महिला अपने भाई के घर जा रही थी। वही एक अन्य घायल (Injured) हो गया है। तेज रफ्तार बस (high speed bus) ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। राखी थाना इलाके (Rakhi police station area) का मामला है। सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Video of road accident viral in social media) हो रहा है। (Raipur Road Accident Live Video, Chhattisgarh, speeding bus hit woman, woman died on the spot, Video of road accident viral in social media, Rakhi police station area, Nava Raipur DDU Chowk)
मिली जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के DDU चौक (Nava Raipur DDU Chowk) पर तेज रफ्तार बस (high speed bus) ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला का नाम रूखमणी साहू बताया जा रहा है। रूखमणी साहू बालौद निवासी के रूप में पहचान हुई है। रूखमणी साहू अपने पिता के साथ अपने भाई के घर सेक्टर 27 जा रही थी। तभी यह हादसा हो हो गया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। (Raipur Road Accident Live Video, Chhattisgarh, speeding bus hit woman, woman died on the spot, Video of road accident viral in social media, Rakhi police station area, Nava Raipur DDU Chowk)
देखें वीडियो (video)