CG जॉब अलर्ट: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत भर्ती.... इन पदों पर होगी भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... ऐसे करें आवेदन.... देखें पूरा नोटिफिकेशन.....
Chhattisgarh Job News, Recruitment under National Health Mission दुर्ग 8 मई 2022. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission) अंतर्गत संविदा पदों पर (Recruitment on contractual posts) आवेदन आमंत्रित (Applications Invited) की गई है. (Savinda Recruitment under National Health Mission Durg)




Chhattisgarh Job News, Recruitment under National Health Mission
दुर्ग 8 मई 2022. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission) अंतर्गत संविदा पदों पर (Recruitment on contractual posts) आवेदन आमंत्रित (Applications Invited) की गई है. (Savinda Recruitment under National Health Mission Durg)
इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer), जिला दुर्ग में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट, कुरियर के माध्यम से 25 मई 2022 तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा. (Savinda Recruitment under National Health Mission Durg)
सीधे आवेदन अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन नही लिया जाएगा. विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट durg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं. (Savinda Recruitment under National Health Mission Durg)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला दुर्ग छ.ग. के अंतर्गत निम्न संविदा पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है. (Savinda Recruitment under National Health Mission Durg)
इस हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दुर्ग छ.ग. में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट, कुरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को दिनांक 25.05.2022 तक कार्यालयीन समय में सायं 05.30 बजे तक स्वीकार किया जायेगा. निर्धारित तिथी उपरांत आवेदन मान्य नहीं होगा सीधे आवेदन अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन नही लिया जावेगा. (Savinda Recruitment under National Health Mission Durg)
विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र दुर्ग जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही मान्य होगा. (Savinda Recruitment under National Health Mission Durg)