CG - एक व्यक्ति नरेश ट्रैवल्स की यात्री बस में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई, आरोपी के कब्जे से कूल 15.310 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 153100 रुपया , नगदी रकम ₹1000 को बरामद कर जप्त किया गया...




यात्री बस में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से कूल 15.310 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 153100 रुपया , नगदी रकम ₹1000 को बरामद कर जप्त किया गया
थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- देवकरण कुमार पिता लखीराम 30 वर्ष जाति जाट निवासी ग्राम ददरेवा वार्ड क्रमांक 6 थाना राजगढ़ जिला चुरु राजस्थान
जगदलपुर : बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि दिनांक 06/01/24 को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति नरेश ट्रैवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 07 ई 7720 में अपने आधिपत्य के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से जगदलपुर की ओर की परिवहन कर रहा है की सूचना पर,ग्राम फॉरेस्ट नाका ग्राम धन पूंजी में हमराह स्टाफ के पहुंचकर नाकाबंदी कर आरोपी देवकरण कुमार पिता लखीराम 30 वर्ष जाति जाट निवासी ग्राम ददरेवा वार्ड क्रमांक 6 थाना राजगढ़ जिला चुरु राजस्थान को पकड़े जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 15.310 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 153100 रुपया एवं नगदी रकम 1000 रुपया एक नग मोबाइल बरामद हुआ।
उक्त समान को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
सहायक उप निरीक्षक रेनू राम मौर्य आरक्षक, चेतन बघेल, आरक्षक राधा कृष्ण राय ,
डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप सैनिक सत्यनारायण