छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज का आयोजन:-ऑनलाइन परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ

छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज का आयोजन:-ऑनलाइन परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ
छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज का आयोजन:-ऑनलाइन परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ

 

बिलासपुर/विवाह योग्य युवक युवतियों का ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में 410 बच्चों को बॉयोडाटा प्रस्तुत करने का अवसर मिला।छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कम समय और कम खर्च में अधिकतम लोगों तक पहुंचने का सशक्त माध्यम ऑनलाइन कार्यक्रम को परिचय सम्मेलन का प्लेटफार्म बनाकर प्रदेश में शादी योग्य युवक युवतियों को अपने मनपसंद जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान किया। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, संरक्षक राजकुमार गुप्ता, महासचिव रामेश्वर गुप्ता, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रचार सचिव रामकुमार गुप्ता, प्रवक्ता महेंद्र गुप्ता और पूरे प्रदेश के समस्त इकाइयों के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग कर गहरे मंथन के पश्चात यह तय किया था कि मंहगे मंचीय कार्यक्रम के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म का समुचित उपयोग कर परिचय सम्मेलन को आकर्षक बनाकर समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ दिया जाए।प्राप्त बॉयोडाटा को एक पुस्तिका के रूप में छपवा कर समाज के लोगों को देने पर भी विचार हुआ।वहीं अध्यक्ष ने कहा यदि इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से जुड़े 10 नये रिश्तों के अभिभावक अपनी सहमति प्रदान करें तो छत्तीसगढ़ कसौंधन समाज इन बच्चों की आदर्श विवाह एक मंच से करने का प्रयास करेगा।आज के कार्यक्रम को तकनीकी रूप से उपलब्ध कराने में महेंद्र गुप्ता, आनंद गुप्ता, विनोद गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, चतुर्भुज गुप्ता, रविशंकर गुप्ता का विशेष सहयोग मिला।कार्यक्रम में मुरारी लाल गुप्ता,बसंत गुप्ता, शिवसहाय गुप्ता, अशोक गुप्ता, रविशंकर गुप्ता,अजय गुप्ता,अरुण गुप्ता, पवन गुप्ता,नम्रता मोदी, विमलेश गुप्ता, उषाकिरण गुप्ता,आरती गुप्ता, शीला गुरुगोस्वामी, दीपशिखा गुप्ता, डॉ वैजन्ती गुप्ता, सहित सभी जोन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य जुड़े रहे।