CG- बेटे के खिलाफ मां ने दर्ज करवाई FIR: मेरा बेटा मैक्सिको से ड्रग्स मंगाता है... ड्रग्स ऐसा कि खुली आंखों से सपने देखते हैं लोग.....

Mother lodges FIR against son, youth used to get drugs from Mexico through registered post parcel

CG- बेटे के खिलाफ मां ने दर्ज करवाई FIR: मेरा बेटा मैक्सिको से ड्रग्स मंगाता है... ड्रग्स ऐसा कि खुली आंखों से सपने देखते हैं लोग.....
CG- बेटे के खिलाफ मां ने दर्ज करवाई FIR: मेरा बेटा मैक्सिको से ड्रग्स मंगाता है... ड्रग्स ऐसा कि खुली आंखों से सपने देखते हैं लोग.....

Mother lodges FIR against son, youth used to get drugs from Mexico through registered post parcel

रायपुर। विदेश (मैक्सिको) से पार्सल के माध्यम से ड्रग्स मंगाने वाले यश सच्चर के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है। आरोपी की मां द्वारा अपने पुत्र यश सच्चर के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। आरोपी यश सच्चर ड्रग्स को रजिस्टर्ड डाक से पार्सल के माध्यम से मैक्सिको से मंगाता था। आरोपी यश सच्चर है नशे करने का आदि जिसका वर्तमान में दलदल सिवनी पंडरी रायपुर स्थित शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र में उसके परिजनों द्वारा उपचार कराया जा रहा है। मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स वजनी 0.67 ग्राम कीमती 10,000 रूपये जप्त किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 321/23 धारा 23(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी यश सच्चर के उपचार पश्चात् प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। सीमा सच्चर निवासी अवंति विहार तेलीबांधा रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका लडका यश सच्चर उम्र 26 साल जो नशा करने का आदि है, जिसे करीब एक माह पूर्व शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र दलदल सिवनी पंडरी रायपुर में भर्ती कराया गया है। 

प्रार्थिया को आज से करीब 12-15 दिन पूर्व एक पार्सल रजिस्ट्रर्ड डाक के माध्यम से जिस पर मैक्सिको का टिकट लगा हुआ था, प्राप्त हुआ जो उसके लड़के यश सच्चर के नाम से आया था। पार्सल में लिफाफा के अंदर नशीला पदार्थ होना प्रतीत हो रहा है। इसके पूर्व भी 02-03 बार पार्सल उसके लडके के नाम से आया था जिसे उसके लडके के द्वारा प्रार्थिया को देखने नहीं दिया गया था। जिस पर प्रार्थिया उक्त नशीला पदार्थ को थाना तेलीबांधा लेकर गयी, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व मंे थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त नशीले पदार्थ की जांच करायी गयी। 

जांच पर उक्त पदार्थ मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स वजनी 0.67 ग्राम कीमती 10,000 रूपये को जप्त किया गया। इस प्रकार प्रार्थिया के पुत्र आरोपी यश सच्चर पिता संजीव सच्चर उम्र 26 वर्ष साकिन बी-8 सेक्टर 02 अवंति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर द्वारा उक्त ड्रग्स को मैक्सिको विदेश से आयात कर पार्सल मंगाया गया। जिस पर आरोपी यश सच्चर के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 321/23 धारा 23(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

आरोपी यश सच्चर का वर्तमान में दलदल सिवनी पंडरी रायपुर स्थित शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार जारी है, उपचार पश्चात् आरोपी से प्रकरण में संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।