Chhattisgarh तेंदुए की खाल बरामद: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तेंदुए की खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार,लाखों की तेंदुए की खाल भी बरामद......
तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में निकले चार तस्करों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर तेंदुए की खाल को जब्त किया गया है।




Chhattisgarh leopard skin recovered: Police got big success
गरियाबंद, 25 जून 2023 तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में निकले चार तस्करों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर तेंदुए की खाल को जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मोंगरा तरफ से चार लोग तेंदुए की खाल को एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश में हैं। वे सभी बाइक पर सवार थे।
मुखबीर ने बताया कि वो लोग तेंदुए का खाल को लेकर कोसमबुडा तिराहा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ा लिया।