CG- कबड्डी खिलाड़ी की मौत: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मैदान में पटखनी खाकर गिरा खिलाड़ी नहीं उठा, कबड्डी के खेल में आ गई मौत....
Chhattisgarh Kabaddi Player Death, Chhattisgarhia Olympics, Raigarh: रायगढ़ के घरघोड़ा इलाके में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत हो रहे खेल आयोजन में कबड्डी युवा खिलाड़ी की मौत हो गई. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान खेल मैदान में घायल एक खिलाड़ी की मौत हो गई. घरघोड़ा क्षेत्र के भालूमार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत प्रतियोगिताएं चल रही हैं. इसी में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान दूसरी टीम ने पटखनी दी तो खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार (35) घायल हो गया.




Chhattisgarh Kabaddi Player Death, Chhattisgarhia Olympics
Raigarh: रायगढ़ के घरघोड़ा इलाके में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत हो रहे खेल आयोजन में कबड्डी युवा खिलाड़ी की मौत हो गई. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान खेल मैदान में घायल एक खिलाड़ी की मौत हो गई. घरघोड़ा क्षेत्र के भालूमार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत प्रतियोगिताएं चल रही हैं. इसी में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान दूसरी टीम ने पटखनी दी तो खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार (35) घायल हो गया.
वह सिर के बल गिरा और गंभीर चोट आ गई. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया. ठंडा राम ने तमनार पाली घाट मार्ग पर रास्ते में दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने युवा खिलाड़ी की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ी के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.