CG- बंपर भर्तियां: सुरक्षा जवान के 450 और सुपरवाइजर के 50 पदों पर होगी भर्ती, सिक्योरिटी सर्विस में नौकरी के लिए 14 से 22 अक्टूबर तक विशेष भर्ती शिविर का आयोजन, देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job News, 450 posts of security personnel and 50 posts of supervisor will be recruited, Special recruitment camp organized from October 14 to 22 for jobs in Security Service कोरबा। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं को पंजीकृत कर प्रशिक्षण उपरांत स्थाई रोजगार देने के उद्देश्य से जिले में 14 अक्टूबर से विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 8 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से सुरक्षा जवान के 450 पद और सुपरवाइजर के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।




Chhattisgarh Job News, 450 posts of security personnel and 50 posts of supervisor will be recruited, Special recruitment camp organized from October 14 to 22 for jobs in Security Service
कोरबा। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं को पंजीकृत कर प्रशिक्षण उपरांत स्थाई रोजगार देने के उद्देश्य से जिले में 14 अक्टूबर से विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 8 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से सुरक्षा जवान के 450 पद और सुपरवाइजर के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शिविर के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र आरा, जशपुर (छत्तीसगढ़) में होगी। भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी पास रखनी होगी। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया की 14 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में, 17 अक्टूबर को जोन कार्यालय दर्री नगर पालिक निगम कोरबा में, 18 अक्टूबर को शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में, 19 अक्टूबर को शासकीय हाई स्कूल बांकी साइड (बांकी मोंगरा) में, 20 अक्टूबर को आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्को नगर में, 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत करतला में एवं 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भारत भवन उरगा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।