CG JOB: लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त पदों में भर्ती... आवेदन आमंत्रित... आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितम्बर... ऐसे करें अप्लाई... देखें डिटेल.....
Chhattisgarh job, Recruitment to vacant posts of Public Service Operator, Applications Invited, Last Date of Application 23 Sept महासमुंद 7 सितम्बर 2022। लोक सेवा केन्द्र जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय महासमुंद के लिए लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 03 पदों के लिए इच्छुक आवेदकों से 23 सितम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आवेदक की अर्हता उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर संबंधी डिग्री व डिप्प्लोमाधारी होना या समकक्ष प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.




Chhattisgarh job, Recruitment to vacant posts of Public Service Operator, Applications Invited, Last Date of Application 23 Sept
महासमुंद 7 सितम्बर 2022। लोक सेवा केन्द्र जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय महासमुंद के लिए लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 03 पदों के लिए इच्छुक आवेदकों से 23 सितम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आवेदक की अर्हता उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर संबंधी डिग्री व डिप्प्लोमाधारी होना या समकक्ष प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर कार्यालय कलेक्टर, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, कक्ष क्रमांक 22 (सी.जी. स्वान कक्ष) बी.टी.आई. रोड, जिला महासमुंद के पते पर केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है. इसके संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन कर सकते है.