CG- जॉब: 130 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job, Recruitment for 130 posts, job opportunity for 10th pass बेमेतरा. बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 30 नवंबर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अग्नि सुरक्षा आपदा प्रबंधन संस्थान परिसर भिलाई, दुर्ग द्वारा फायर मैन के 20 पद (न्यून.शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा फायर सेफ्टी उत्तीर्ण, वेतनमान रु. 13000, आयुसीमा 22 से 40 वर्ष कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़) पर भर्ती किया जाना है. (Placement camp organized on 30 November)




Chhattisgarh Job, Recruitment for 130 posts, job opportunity for 10th pass
बेमेतरा. बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 30 नवंबर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अग्नि सुरक्षा आपदा प्रबंधन संस्थान परिसर भिलाई, दुर्ग द्वारा फायर मैन के 20 पद (न्यून.शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा फायर सेफ्टी उत्तीर्ण, वेतनमान रु. 13000, आयुसीमा 22 से 40 वर्ष कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़) पर भर्ती किया जाना है. (Placement camp organized on 30 November)
सुरक्षाकर्मी के 100 पद जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण वेतनमान 9000-10000 आयुसीमा 22 से 40 वर्ष कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ है, एवं ड्राइवर के 10 पद जिसमें योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं हैवी लायसेंस वेतनमान 12000-15000, सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ पर भर्ती किया जाना है. जिला रोजगार कार्यालय नियोजक ( निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है. (Placement camp organized on 30 November)
अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है. अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 30 नवम्बर 2022 दिन बुधवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है. (Placement camp organized on 30 November)