CG JOB अलर्ट : शिक्षा विभाग में ग्रंथपाल,ऑपरेटर और भृत्य की निकली भर्ती,देखे डिटेल…

कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर में सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए निम्नानुसार अस्थायी रूप से एक वर्ष की अवधि के लिए गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए सुचना जारी किया है।

CG JOB अलर्ट : शिक्षा विभाग में ग्रंथपाल,ऑपरेटर और भृत्य की निकली भर्ती,देखे डिटेल…
CG JOB अलर्ट : शिक्षा विभाग में ग्रंथपाल,ऑपरेटर और भृत्य की निकली भर्ती,देखे डिटेल…

डेस्क : कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर में सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए निम्नानुसार अस्थायी रूप से एक वर्ष की अवधि के लिए गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए सुचना जारी किया है। अतः इक्षुक एवं पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर, पिन-494444 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित करे अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन दिवस समय सांय 05:30 बजे तक होगी।

2024071856-1

ग्रंथपाल – 01 पद अनारक्षित

योग्यता – न्यूनतम 50% अंको के साथ बी.लिब की उपाधि।

मानदेय – 35,000/-

डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद अनारक्षित

योग्यता – 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में एक वर्षीय डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में  डिप्लोमा सर्टिफिकेट।

मानदेय – 16,000/-

भृत्य – 02 पद ( 01 पद अनारक्षित, 01 पद अनु जनजाति )

योग्यता –  50% परीक्षाफल के साथ 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण।

मानदेय – 12,000/-

आयु-मापदंड :-

आवेदक की आयु 01 जनवरी 2024 को ग्रंथपाल की न्यूनतम आयु  21 वर्ष और ऑपरेटर और भृत्य की 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

 

चयन प्रक्रिया :-

उम्मीदवारों का उनके न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर किया जायेगा।