CG Anganwadi JOB: इन दो जिलों में निकली वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित, ऐसे करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स.....
Chhattisgarh Anganwadi JOB, Vacancy in these two districts, applications invited




Chhattisgarh Anganwadi JOB, Vacancy in these two districts, applications invited
दुर्ग/ बलौदाबाजार। दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। बलौदाबाजार में मिनी आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई.02 अंतर्गत नगर पालिका परिषद जामुल वार्ड क्रमांक 12 दुर्गा चौक के वार्ड क्रमांक 03 लेबर कैम्प क्रमांक 3, जामुल आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 19 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 02 (वसुंधरानगर भिलाई 03 ) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा कर सकेंगे। आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में- वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए, अथवा वार्ड पार्षद या पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।
मिनी आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बलौदाबाजार एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान में मिनी आंगनबाड़ी सहायिका के 1 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका के 1 पद के लिए बाघमाड़ा शामिल है। सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह पद केवल महिलाओं के लिए है। आवेदन करने के अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में सायं 5 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान के पते पर अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु जिले की सरकारी वेबसाईट बलौदाबाजार डॉट जीओव्ही डॉट इन पर अवलोकन कर सकते है।