CG- जॉब अलर्ट: हॉस्पिटल क्षेत्र के युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, 105 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल....
Chhattisgarh Job News, Good opportunity for youth of hospital area to get job, recruitment will be done on more than 105 posts




Chhattisgarh Job News, Good opportunity for youth of hospital area to get job, recruitment will be done on more than 105 posts
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 09 जनवरी 2024 को स्थान- रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया गया है। इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, ग्राम चिखली, जिला दुर्ग द्वारा मेडिकल ऑफिसर, डेन्टिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ओ०टी०/एक्स-रे टेक्निशियन, पैथालॉजी लेब, नर्सिंग स्टॉफ, डायलासिस टेक्निशियन, फिल्ड ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन, वाहन चालक, कॉर्पाेरेट मैनेजर, एकाउंटेंट, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्लंबर, नर्सिंग सुपरवाईजर, गार्ड एवं मल्टिपल वर्कर आदि के 105 से अधिक पदों पर अनुभवी योग्यताधारी आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 50 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी। अतः इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं अनुभव प्रमाण-पत्र तथा ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।