CG JOB: 192 पदों पर भर्तियां... नौकरी पाने का अच्छा मौका... इन पदों पर होगी भर्ती... डायरेक्ट इंटरव्यू इस तारीख को... इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल.....
Chhattisgarh JOB, Recruitment on 192 posts, Direct interview On this date, Salary details धमतरी/बेमेतरा। धमतरी में प्लेमेंट कैम्प का आयोजन 26 सितम्बर को और बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 सितम्बर को होगा। धमतरी में 92 पदों पर भर्ती की जाएगी। बेमेतरा में 100 पदों पर भर्ती किया जाना है।




Chhattisgarh JOB, Recruitment on 192 posts, Direct interview On this date, Salary details
धमतरी/बेमेतरा। धमतरी में प्लेमेंट कैम्प का आयोजन 26 सितम्बर को और बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 सितम्बर को होगा। धमतरी में 92 पदों पर भर्ती की जाएगी। बेमेतरा में 100 पदों पर भर्ती किया जाना है।
धमतरी में प्लेमेंट कैम्प का आयोजन 26 सितम्बर को
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आगामी 26 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा फायरमैन, गॉर्ड, ड्रायवर, एसआरएओ एवं बीमा सलाहकार के कुल 92 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं बीएससी बायो, एग्रीकल्चर हो, प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदकों को शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।
बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 सितम्बर को
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा जिला कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक 65 में 27 सितम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोप. 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एस.बी.आई लाइफ ब्रांच कवर्धा द्वारा एल.एम पद हेतु 100 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें (न्यून.शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतनमान रु. 15000-20000, आयुसीमा 18 से 45 वर्ष कार्यक्षेत्र जिला बेमेतरा) पर भर्ती किया जाना है।
जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 27 सितम्बर 2022 को उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 8839125547 पर संपर्क किया जा सकता है।