CG सरकारी नौकरी बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में निकली बंपर सरकारी वैकन्सी.....आवेदन का अंतिम दिन आज….वन रक्षक की होगी भर्ती….जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल...….




नयाभारत डेस्क : वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन छ.ग. राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न वनमण्डलों में वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियोंसेऑनलाईन आवेदन पत्र, दिनांक 12.12.2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 31.12.2021 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन पत्र, विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये जा सकेंगे। विस्तृत विज्ञापन, रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती प्रकिया, ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क की विधि तथा अन्य सम्पूर्णजानकारीविभागीयवेबसाईट www.cgforest.com में उपलब्ध है।
1.वनरक्षक पद हेतु शैक्षणिक अर्हता, वेतनमान तथा शारीरिक अर्हताएँ, नियम एवं शर्ते का विवरण :-
शैक्षणिक अर्हता- अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिये।
आयु सीमा-
(क)छ.ग.केमूल निवासियों हेतु आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का मूल स्थानीय निवासी होना मान्य किया जायेगा। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
(2) बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग के अंतर्गत आने वाले जिले तथा कोरबा जिले के अंतर्गत आने वनमण्डलों के रिक्त पदों पर केवल इन जिलों के स्थानीय निवासियों को ही पात्रता होगी।
(3) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा के उम्मीदवारों को जाति संबंधी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये हों।
(4) कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु (पुरूष हेतु 21 वर्ष एवं महिला 18 वर्ष) से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। (5) चयनित अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जायेगा।
(6) शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है. अन्यथा विचारणीय नहीं होगा।
(7) कोई भी उम्मीदवार जिसके पास एन.सी.सी. "सी" सर्टिफिकेट (न्यूनतम बी ग्रेड) एवं खेलकूद में निर्धारित प्रवीणता प्रमाण-पत्र हो तो उसकी स्व-सत्यापित प्रति संलग्न करें।
(8) आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्र स्व- प्रमाणित करें।
(9) किसी प्रवर्ग में महिला अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर वह पद उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवारों से भरा जा सकेगा।
टीप-छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन कमांक एफ 3-2/2015/1-3, दिनांक 30.01.2019 द्वारा
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दिनांक 31.12.2023 तक के लिये 05
वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
(ख)यदिअभ्यर्थीअनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों या अन्य पिछड़े वर्गो (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा में अधिकत्तम 5 (पॉच) वर्ष तक छूट दी जायेगी।
(ग) छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम, 1997 के उपबंधों के अनुसार,
महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
(घ) उन अभ्यर्थियों के संबंध में भी जो छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारी हों अथवा रह चुके हों, नीचे विनिर्दिष्ट की गई
सीमा तथा शर्तो के अध्यधीन रहते हुये, उच्चतर आयु सीमा में छूट दी जायेगी
(i) ऐसा अभ्यर्थी, जो "छंटनी किया गया शासकीय सेवक" हो उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई संपूर्ण
अस्थायी सेवा की अधिक से अधिक 7 (सात) वर्ष तक की गई कालावधि, भले ही वह कालावधि एक से अधिक
बार की गई सेवाओं का योग हो, कम करने के लिये अनुज्ञात किया जायेगा, परन्तु इसके परिणामस्वरूप जो आयु निकले, वह उच्चतर आयु सीमा से 3 (तीन) वर्ष से अधिक न हो।
स्पष्टीकरण- शब्द "छंटनी किये गये शासकीय सेवक" से द्योतक है. ऐसा व्यक्ति जो इस राज्य की या किन्ही भी
संघटक इकाईयों की अस्थायी शासकीय सेवक में कम से कम छ: मास की कालावधि तक निरंतर रहा हो और
जिसे रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन।
छ.ग. राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न वनमण्डलों में वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में भाग
लेने हेतु छ.ग. के मूल निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन, दिनांक 12.12.2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 31.12.2021 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट
www.cgforest.com पर किये जायेंगे।
यह नियुक्ति माननीय उच्च न्यायालय, छ.ग. बिलासपुर में रिट पिटीशन क्रमांक (सी) 591/2012, 592/2012 एवं
593/2012 एवं 594/2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अंतिम आदेश/निर्णय के अध्याधीन होगी।
विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जायेंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक
द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन पत्र केवल चयनित एक वनमण्डल
हेतु भरा जा सकेगा।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा
में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अन्तरिम होगा।
अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता विभाग द्वारा अन्तिम रूप से
स्वीकार कर ली गई है। ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क-छ.ग. के मूल/स्थानीय निवासी जो कि छ.ग. के लिये अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) की श्रेणी में आते हैं, के लिये 250/- रूपये दो सौ पचास) तथा शेष सभी श्रेणी के लिये 350/- (रूपये तीन सौ पचास) आवेदन शुल्क देय होगा।
उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/इन्टरनेट
बैकिंग डिपॉजिट/वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है।