CG Employees News: अधिकारी-कर्मचारी को बिना अनुमति के कार्यालय एवं मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश.... अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सख्त आदेश हुआ जारी…...
Chhattisgarh, instructed all officers and employees not to leave the office and headquarters without permission जशपुरनगर 14 मई 2022। कलेक्टर ने समस्त अधिकारी-कर्मचारी को बिना अनुमति के कार्यालय एवं मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति के कार्यालय तथा मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं।




Chhattisgarh, instructed all officers and employees not to leave the office and headquarters without permission
जशपुरनगर 14 मई 2022। कलेक्टर ने समस्त अधिकारी-कर्मचारी को बिना अनुमति के कार्यालय एवं मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति के कार्यालय तथा मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। (The Collector has instructed all the officers and employees not to leave the office and headquarters without permission)
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि सर्व विभाग प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सीमावर्ती जिला सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़ से कार्यालयीन दिवस पर अवागमन नहीं करेंगें एवं अवकाश दिवसों पर भी अद्योहस्ताक्षर के बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। (Officers-employees will not commute on official days and will not leave the headquarters even on holidays without undersigned prior permission)
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त निर्देशाों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा कि स्थिति संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। Collector Ritesh Kumar Agrawal has instructed all the officers and employees to strictly follow the above instructions, otherwise action will be taken against the concerned as per rules)