CG- अवैध संबंध का खौफनाक अंत: शादीशुदा गर्लफ्रेंड को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, दूसरे लोगों से अवैध संबंधों का शक करता था प्रेमी, प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime, girlfriend Murder, boyfriend arrested धमतरी। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रेमी द्वारा अपने प्रेमिका पर शक किया जाता था। धमतरी के मगरलोड का मामला है। मगरलोड से सिंगपुर रोड पर रेशमी चाय ठेला के पास रेशमी साहू लहुलुहान हालत मे पडी थी। उसके सिर में गंभीर चोट का निशान था। जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल मगरलोड ले गये। जहां ईलाज दौरान डॉक्टर द्वारा रेशमी साहू की मृत्यु होना बताए।




Chhattisgarh Crime, girlfriend Murder, boyfriend arrested
धमतरी। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रेमी द्वारा अपने प्रेमिका पर शक किया जाता था। धमतरी के मगरलोड का मामला है। मगरलोड से सिंगपुर रोड पर रेशमी चाय ठेला के पास रेशमी साहू लहुलुहान हालत मे पडी थी। उसके सिर में गंभीर चोट का निशान था। जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल मगरलोड ले गये। जहां ईलाज दौरान डॉक्टर द्वारा रेशमी साहू की मृत्यु होना बताए।
प्रेम प्रसंग मे संदेह के चलते डॉक्टर शत्रुहन साहू के द्वारा रेशमी साहू को किसी ठोस वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना संदेह व्यक्त करने पर थाना मगरलोड के अपराध क्रमांक - 352 / 2022 धारा 302,201 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया था।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा उक्त आरोपी शत्रुहन साहू को उसके निवास स्थान ग्राम खिसोरा से हिरासत मे लेकर पूछताछ पर मृतिका से पिछले 04 साल से प्रेम प्रसंग होना व मृतिका रेशमी साहू को किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध होने की बात पता चलने पर वाद-विवाद होकर आवेश मे आकर आकर लकडी का डण्डा से 03 बार जोर से प्राणघातक वारकर हत्या कर दिया।
आरोपी के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 नग लकड़ी का डण्डा एवं परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. हिरो होण्डा पैसन प्लस कमांक सीजी 04 सी. एन. 2234 को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाम अरोपी - शत्रुहन लाल साहू पिता स्व. बिसहत राम साहू उम्र 43 साल ग्राम खिसोरा चौकी करेलीवडी थाना मगरलोड जिला धमतरी है।