CG में शिक्षिका ने की आत्महत्या: सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान थी प्राइवेट स्कूल की टीचर... जहर खाकर दी जान.....

Female teacher commits suicide by consuming poison, Korba, Chhattisgarh

CG में शिक्षिका ने की आत्महत्या: सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान थी प्राइवेट स्कूल की टीचर... जहर खाकर दी जान.....
CG में शिक्षिका ने की आत्महत्या: सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान थी प्राइवेट स्कूल की टीचर... जहर खाकर दी जान.....

Female teacher commits suicide by consuming poison

Korba, Chhattisgarh: शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली. वह कई सालों से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी. संगीता केवट (31 वर्ष) सर्वमंगला नगर में संचालित सुमन भारती विद्यालय में पढ़ाती थी. सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान निजी स्कूल की महिला टीचर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. कोरबा जिले के रामपुर सिविल थाना क्षेत्र का मामला है. महिला टीचर के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.

सुमन भारती विद्यालय की शिक्षिका संगीता केवट ने टेट, सीजी-पीएससी, यूपीएससी, आंगनबाड़ी सहायिका, पटवारी समेत कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन बार-बार नाकामी मिलने से हताश हो गई थी. जहर खाने के बाद परिजनों ने तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से वो गुमसुम रहने लगी थी. शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया गया. अभी तक शिक्षिका की शादी नहीं हो पाई थी.