CG- मानव तस्करी: 15 साल की लड़की को 50 हजार में बेचा.... MP में 28 साल के युवक से कराई शादी.... जिसने FIR कराई... वही निकली मास्टरमाइंड.... पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार......

महिला ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग को मध्य प्रदेश के शाजापुर में दूसरी महिला को 50 हजार रुपए में बेच दिया। जिस महिला के पास बेचा गया उसने नाबालिग की जबरदस्ती 28 साल के एक युवक से शादी करवा दी। मामले के 10 महीने बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर युवक और खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिस महिला ने युवती को बेचा था उसकी मौत हो चुकी है। जिसने रिपोर्ट लिखवाई। वही मुख्य आरोपी निकली। प्रार्थिया देवी स्वामी थाना उपस्थित आकर दिनांक 28.06.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीड़िता को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है।  Chhattisgarh Human Trafficking 15 year old girl sold 50 thousand marriage

CG- मानव तस्करी: 15 साल की लड़की को 50 हजार में बेचा.... MP में 28 साल के युवक से कराई शादी.... जिसने FIR कराई... वही निकली मास्टरमाइंड.... पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार......
CG- मानव तस्करी: 15 साल की लड़की को 50 हजार में बेचा.... MP में 28 साल के युवक से कराई शादी.... जिसने FIR कराई... वही निकली मास्टरमाइंड.... पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार......

 

Chhattisgarh Human Trafficking

 

दंतेवाड़ा। महिला ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग को मध्य प्रदेश के शाजापुर में दूसरी महिला को 50 हजार रुपए में बेच दिया। जिस महिला के पास बेचा गया उसने नाबालिग की जबरदस्ती 28 साल के एक युवक से शादी करवा दी। मामले के 10 महीने बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर युवक और खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिस महिला ने युवती को बेचा था उसकी मौत हो चुकी है। जिसने रिपोर्ट लिखवाई। वही मुख्य आरोपी निकली। प्रार्थिया देवी स्वामी थाना उपस्थित आकर दिनांक 28.06.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीड़िता को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है। 

 

पीड़िता नाबालिग होने से थाना दंतेवाड़ा में गुम इंसान क० 05 / 21 एवं अप० क० 55 / 21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पीडिता का पता तलाश के दौरान उज्जैन जिला के माकडोन थाना प्रभारी के द्वारा बांगापाल थाना को सूचना दिये जाने पर बांगापाल प्रभारी द्वारा कोतवाली प्रभारी को सूचना दिया गया। सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दीगर राज्य जाने अनुमति प्राप्त कर कोतवाली दंतेवाड़ा से पुलिस टीम उज्जैन के लिये रवाना किया गया। 

 

उज्जैन के वन स्टॉफ सखी सेंटर उज्जैन से पीडिता को दस्तयाब कर दंतेवाडा लाया गया। पीड़िता का घटना के संबंध में कथन बाल हितेशी थाना दंतेवाड़ा में चाईल्ड लाईन परियोजना समनवय के उपस्थिति में कथन लिया गया। पीडिता का न्यायालय के समक्ष धारा 164 जा०फो० का कथन एवं बाल कल्याण समिती के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पीडिता द्वारा बताया गया कि किरण परमार उर्फ संध्या ने 50,000 में खरीद कर साजापुर मध्यप्रदेश ले गयी थी ओर वहाँ पर कालू राजपूत के साथ सादी करवा दी थी। तब प्रकरण में 366 के 370, 376.34 भादवि एवं 4 (1) पाक्सो एक्ट जोडा गया। 

आरोपीगणों का पता तलाश करने दंतेवाड़ा पुलिस रवाना होकर शाजापुर मध्यप्रदेश पहुॅचकर वहाँ पर स्थानीय पुलिस के मदद से आरोपीगणों का पता तलाश कर आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगढ अपना अपना जुर्म कबूल करने पर आरोपीगण 01 किरण परमार उर्फ संध्या पति स्व० भवर सिंह परमार उम्र 46 वर्ष पता व्यास नर्सिंग होम के पीछे बिजनेश्वर कॉलानी वार्ड क० 28 शाजपुर म0प्र0, 02 जितेन्द्र सिंह परिहार उर्फ कालू राजपूत पिता स्व० ब्रम्हानंद सिंह परिहार उम्र 28 वर्ष सा० छढावत थाना तराना जिला उज्जैन म०प्र० को गिरफ्तार किया गया। शाजापुर से ट्राजिस्ट रिमांड प्राप्त कर दंतेवाडा लाया गया। जिन्हें अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में महिला को महिला जेल जगदलपुर और कालू राजपुत को जिला जेल दंतेवाडा भेजा गया है।