CG- पुलिसकर्मी की ईमानदारी को सलाम: सड़क पर पड़े बैग में थे 45 लाख रुपए... लाखों रुपए के नोटों से भरे बैग को लावारिस हालत में किया गया जप्त... एयरपोर्ट रोड पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने कंट्रोल रूम में जमा कराया... मिलेगा पुरस्कार... हवलदार की हो रही खूब तारीफ....

Chhattisgarh Honest Policeman, 45 lakh rupees were in the bag lying on the road, Bag filled with notes of lakhs of rupees was seized in unclaimed condition Raipur News: लाखो रूपये के नोटो से भरे बैग को लावारिस हालत में जप्त किया गया है। रायपुर पुलिस के आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा को एयरपोर्ट रोड में सड़क किनारे एक लावारिस बैग में 45 लाख रुपए भरे मिले। आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा को विभाग सम्मानित करेगा। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखा होना पाया गया। 

CG- पुलिसकर्मी की ईमानदारी को सलाम: सड़क पर पड़े बैग में थे 45 लाख रुपए... लाखों रुपए के नोटों से भरे बैग को लावारिस हालत में किया गया जप्त... एयरपोर्ट रोड पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने कंट्रोल रूम में जमा कराया... मिलेगा पुरस्कार... हवलदार की हो रही खूब तारीफ....
CG- पुलिसकर्मी की ईमानदारी को सलाम: सड़क पर पड़े बैग में थे 45 लाख रुपए... लाखों रुपए के नोटों से भरे बैग को लावारिस हालत में किया गया जप्त... एयरपोर्ट रोड पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने कंट्रोल रूम में जमा कराया... मिलेगा पुरस्कार... हवलदार की हो रही खूब तारीफ....

Chhattisgarh Honest Policeman, 45 lakh rupees were in the bag lying on the road, Bag filled with notes of lakhs of rupees was seized in unclaimed condition

 

Raipur News: लाखो रूपये के नोटो से भरे बैग को लावारिस हालत में जप्त किया गया है। रायपुर पुलिस के आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा को एयरपोर्ट रोड में सड़क किनारे एक लावारिस बैग में 45 लाख रुपए भरे मिले। आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा को विभाग सम्मानित करेगा। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखा होना पाया गया। 

 

थाना यातायात कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा था। इसी दौरान माना क्षेत्रांतर्गत स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में उक्त पुलिसकर्मी को एक सफेद रंग का बैग मिला। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखा होना पाया गया। जिसकी सूचना पुलिसकर्मी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा नोटों से भरे बैग को थाना सिविल लाईन में लाकर जमा किया गया।

बैग के अंदर लगभग 45,00,000/- रूपये नगद था जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ के तहत लावारिस हालत में जप्त कर वारिसान की पतासाजी की जा रही है। इस प्रकार आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा द्वारा नगदी रकम से भरे बैग को थाना में जमा कर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की गई। पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निलाम्बर सिन्हा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।