खाद की कमी व अघोषित बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर किसान मोर्चा ने समिति प्रबंधक को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन .....

संदीप दुबे✍️✍️✍️

खाद की कमी व अघोषित बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर किसान मोर्चा ने समिति प्रबंधक को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन .....
खाद की कमी व अघोषित बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर किसान मोर्चा ने समिति प्रबंधक को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन .....

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  - सहकारी समितियों में खाद की कमी व अघोषित बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा मंडल भैयाथान के द्वारा राज्यपाल के नाम समिति प्रबंधक भैयाथान को ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश के आह्वन  तथा जिला संगठन के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष राकेश पाठक के नेतृत्व में आठ बिंदुओं को लेकर सौंपा गया है जिसमे पूरे प्रदेश में हो रहे रासायनिक खाद की कमी को दूर कर किसानों को सोसायटियों के माध्यम से पर्याप्त डी. ए. पी. व यूरिया प्रदाय करने,  किसानी बिजली लाईन अटल ज्योति व ग्रामीण क्षेत्रों में बार- बार अघोषित रूप से हो रहे बिजली कटौती को समाप्त करने, सहित प्रदेश सरकार के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर किसानों से की जाने वाली लूट को बंद करने की बात कही गयी है। साथ ही राज्य की काँग्रेस सरकार में किसानों के तकरीबन 70 हजार पंप कनेक्शन स्थायी हेतु लंबित है जिनके डिमांड भुगतान हो चुके है जिस पर तत्काल किसानों को स्थायी बोर कनेक्शन प्रदान करने,  जनघोषणा पत्र के अनुरूप किसानों को 2 साल का लम्बित बोनस प्रदान करने, भाजपा सरकार में किसानों को मिलने वाली विभिन्न सब्सिडी वाली योजनाएं तात्कालिक सरकार ने बन्द कर रखी है उसे प्रारंभ करने तथा राज्य सरकार द्वारा विगत दो सालों में किसानों के बारदानों से धान खरीदी किये गये बारदानों की लंबित राशि प्रदाय करने  की भी बात ज्ञापन में कहा गया है। वहीं  राजीव गाँधी न्याय योजना के तहत किसानों को विगत दो सालों में प्रदाय किए गये अंतिम क़िस्त  से काटे गए 30 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर को हजारों करोड़ का घोटाला बताए हुए जाँच की भी मांग की गई है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप सिंह, जिला किसान मोर्चा मंत्री प्रकाश दुबे ,मंडल उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा, विक्रम प्रताप सिंह,किसान मोर्चा महामंत्री कुमरेश दुबे ,रामअवतार देवांगन युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, शिव कुमार पांडेय, लक्ष्मण,शिवप्रसाद,राजकुमार देवांगन, रामा सहित भाजपा कार्यकर्ता व काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।