CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग : हाईकोर्ट को मिला एक और जज, इन्हे बनाया गया छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का जज, सुप्रीम कोर्ट ने जारी की अधिसूचना.....

अरविंद कुमार वर्मा होंगे छत्तीसगढ़ HC के नए जज, सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने की सिफारिश....

CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग : हाईकोर्ट को मिला एक और जज, इन्हे बनाया गया छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का जज, सुप्रीम कोर्ट ने जारी की अधिसूचना.....
CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग : हाईकोर्ट को मिला एक और जज, इन्हे बनाया गया छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का जज, सुप्रीम कोर्ट ने जारी की अधिसूचना.....

Chhattisgarh High Court gets another judge : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार हाई कोर्ट में छह जजों को नियुक्त करने की सिफरिश की है. इनमें दो अतिरिक्त जजों का तबादला और स्थायी जज बनाने का भी मामला है. कॉलेजियम की इस सिफारिश में चार महिला जज भी शामिल हैं.  

जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज जस्टिस मोक्षा खजूरिया काजमी और जस्टिस राहुल भारती को बॉम्बे हाईकोर्ट में स्थायी जज नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है. कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल चैताली चटर्जी को जज बनाए जाने की संस्तुति की है. 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वकील शमीमा जहां और न्यायिक अधिकारी यारेनजंगला लोंगकुमेर को गुवाहाटी हाई कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है. इनके अलावा न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जज नियुक्त करने की भी सिफारिश की गई है.

ACFr-Og-B5-QU-m-Hjf-V7z-M6-P5-VKMs-H2et-F97o1210bu-MFSv-RWEef-RZy-I3d-Lx-ARd-ZFdt-Ss4n-YG96v-Y6h-Njd