CG- दिल दहला देने वाला विडियो : घर में सोए हुए लोगों को पेट्रोल छिड़ककर परिवार सहित ज़िंदा जलाने का प्रयास…CCTV में कैद हुई घटना, देखिए दिल - दहला देने वाला खौफनाक VIDEO….
Chhattisgarh Heartbreaking video: Attempts to burn people sleeping in the house alive along with their family by sprinkling petrol




Chhattisgarh Heartbreaking video: Attempts to burn people sleeping in the house alive along with their family by sprinkling petrol
बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। मकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन युवक बोतल में पेट्रोल डालते और माचिस जलाकर आग लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, आग घर के अंदर तक पहुंच जाता, तो गंभीर हादसा हो सकता था।
इधर, ट्रांसपोर्टर ने कहा है कि उनके परिवार को जिंदा जलाने की योजना बनाई गई थी। कुछ दिन पहले उन्हें कोयला कारोबारियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
तिफरा के यदुनंदननगर स्थित गौर कॉलोनी में रहने वाली रेखा सिंह (42) गृहणी हैं। उनके पति अनिल सिंह ट्रांसपोर्टर हैं। गुरुवार की रात वे अपने बच्चों के साथ सो रही थीं। सुबह 6 बजे उनकी नींद खुली तो उनके मकान के सामने के तीन गेट जल गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे का तार, प्लाई और अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति के साथ ही पुलिस को दी थी।(Chhattisgarh Heartbreaking video: Attempts to burn people sleeping in the house alive along with their family by sprinkling petrol)