CG में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: स्वास्थ्य विभाग में 256 पदों पर होगी सीधी भर्ती; 5 जुलाई है अंतिम तारीख… देखिए डिटेल.......
Chhattisgarh Golden opportunity for government job: Direct recruitment will be done on 256 posts in health department छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर है।




Chhattisgarh Golden opportunity for government job: Direct recruitment will be done on 256 posts in health department
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर है। विभाग में 256 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।(Direct recruitment will be done on 256 posts in health department))
वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बिलासपुर सम्भाग में भर्ती शुरू हो गयी है। सर्वाधिक वेकेंसी सँयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में 231 पदों के लिए निकली है। यहां स्टाफ नर्स के 121पदों के लिए वेकेंसी निकली है। जिसमे उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होने के साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य किया गया है। रेडियोग्राफर के 9 पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12 वी बोर्ड पास होना जरूरी है।
नेत्र सहायक के 49 पदों के लिए आप्थेलमिक टेक्नीशियन की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन के 18 पद ,रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के 4 पद साईकेट्रिक नर्स के 24 पद सोशल वर्कर के 5 पद, ,मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट के 1 पद है। यहां 20 जून से 5 जुलाई तक आवेदन भर सकते हैं।(Direct recruitment will be done on 256 posts in health department)
सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर में भी 35 पदों पर भर्ती होगी। जिसमे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के 7 पद व ड्रेसर के 28 पदों पर भर्ती होगी। यहां 30 जून तक आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।रायगढ़ के सीएमएचओ कार्यालय में फार्मासिस्ट,ड्रेसर,स्वास्थय संयोजक,डार्क रूमअसिस्टेंट के कुल 90 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए 20 जून से 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जांजगीर के सीएमएचओ कार्यालय में भी 29 विभिन्न पदों की भर्ती हो रही है। यहां 15 जुलाई तक आवेदन भरे जा सकते हैं। सभी आवेदन www. cghealth. nic. in पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं।(Chhattisgarh Golden opportunity for government job: Direct recruitment will be done on 256 posts in health department)