CG- महिला टीचर सस्पेंड: स्कूल में बच्चे से मारपीट... शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान... बच्चे के साथ दरिंदगी दिखाने वाली शिक्षिका निलंबित... देखें दिल दहला देने वाली तस्वीर....

Chhattisgarh female teacher suspended, female teacher slapped a two and a half year old child, Shocking picture रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ में कक्षा नर्सरी के छात्र पर स्कूल की शिक्षिक द्वारा विद्यालय में मारपीट किए जाने की घटना की शिकायत की गई थी.

CG- महिला टीचर सस्पेंड: स्कूल में बच्चे से मारपीट... शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान... बच्चे के साथ दरिंदगी दिखाने वाली शिक्षिका निलंबित... देखें दिल दहला देने वाली तस्वीर....
CG- महिला टीचर सस्पेंड: स्कूल में बच्चे से मारपीट... शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान... बच्चे के साथ दरिंदगी दिखाने वाली शिक्षिका निलंबित... देखें दिल दहला देने वाली तस्वीर....

Chhattisgarh female teacher suspended, female teacher slapped a two and a half year old child, Shocking picture

 

रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ में कक्षा नर्सरी के छात्र पर स्कूल की शिक्षिक द्वारा विद्यालय में मारपीट किए जाने की घटना की शिकायत की गई थी. 

 

मामला संज्ञान में आते ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. जिसमें आयुक्त नगर पालिक निगम संबित मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य को संयुक्त रूप से समिति में शामिल कर जांच के लिए स्कूल भेजा गया. 8 जुलाई 2022 को जांच दल द्वारा प्रकरण की जांच विद्यालय में जाकर की गई. 

उनके द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई. प्रकरण में प्रथम दृष्टया कार्यवाही करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा घटना के समय कक्षा में उपस्थित शिक्षिका सोनिया पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पीडि़त बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग को पालक के साथ भेजा गया है. समिति द्वारा विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी.

 

रायगढ़ के निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया. स्कूल से शिकायत करने पर प्रबंधन ने टीसी लेने की बात कह दी. जिसके बाद कलेक्टर, एसपी व डीईओ से शिकायत हुई है. बच्चे के गाल में तमाचे के लाल निशान थे. उन्होंने जब बच्चे से पूछा तो उसने डरते हुए बताया कि क्लास टीचर ने उसे मारा है. जब क्लास टीचर से बच्चे को इतनी बेरहमी से मारने का कारण पूछा गया तो टीचर ने भड़कते हुए कहा कि यदि आपको आपत्ति है तो आप अपने बच्चे को स्कूल से निकलवा लीजिए और टीसी ले जाइए.