संदीपनी के अलोक यादव एम एल बी कप बेसबॉल 2024 चैम्पियनशिप के लिए चयनित बैंगलोर पादुकोण द्रविड़ अकादमी मे 19 से 25 जून तक होगा आयोजन पढ़े पूरी खबर

संदीपनी के अलोक यादव एम एल बी कप बेसबॉल 2024 चैम्पियनशिप के लिए चयनित बैंगलोर पादुकोण द्रविड़ अकादमी मे 19 से 25 जून तक होगा आयोजन पढ़े पूरी खबर
संदीपनी के अलोक यादव एम एल बी कप बेसबॉल 2024 चैम्पियनशिप के लिए चयनित बैंगलोर पादुकोण द्रविड़ अकादमी मे 19 से 25 जून तक होगा आयोजन पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//CUP BASEBALL 2024 CHAMPIONSHIP का आयोजन बैंगलोर पादुकोण द्रविड़ अकादमी मे 19 से 25 जून 2024 तक आयोजित हो रही है जिसमे संदीपनी पब्लिक स्कूल के कक्षा 4th  के  छात्र अलोक यादव बिलासपुर बेस बॉल की टीम अपने प्रदर्शन से जगह बनाई और फाइनल्स राउंड के लिए चयनित हुवे टीम ने बिलासपुर मे आयोजित हुई  MLB CUP रीजनल राउंड मे फाइनल जीत कर अपनी जगह बनाई थी बता दे की फाइनल्स मे उनका मुकाबला अज़ीज़ पब्लिक स्कुल  राजनांदगाव के साथ रहा जिसमे बिलासपुर की टीम मे अलोक का बहुत हि शानदार प्रदर्शन रहा था उसी को देखते हुवे अलोक ने अपना अभ्याद गर्मियों के छुट्टियों मे भी  बिलासपुर मे रह कर जारी रखा और बेहरत बनाने मे मेहनत किया ताकि  आगे होने वाले फाइनल्स राउंड मे अपने टीम को जीत दिलाने मे अहम भूमिका  निभा सके और प्रतियोगिता को जीत सके संदीपनी अकादमी के चैयरमेन श्री महेन्द्र चौबे जी ने चयनित छात्र को आशीर्वाद दिया और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई  स्कूल के प्रिंसिपल श्री देबोज्योति मुखर्जी जी ने हर्ष के साथ अलोक को उसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे हौसला बढ़ाया और इसी तरह खेलो  मे हमारे संदीपनी स्कूल का  नाम रोशन करने की बात कही एवं  प्रोत्साहित किया स्कूल के सभी स्टॉफ ने भी आशीर्वाद दिया । बता दे की पिछले वर्ष भी संदीपनी स्कूल के छात्र ने MLB  CUP  मे भाग लिया था  इस पिछले बार से इस बार टीम बहुत मजबूत बनाई गई है संदीपनी स्कूल मे लगातार बच्चे खेल मे आगे बड़ रहे है और निरंतर अभ्यास भी कर रहे है  खेल मे भी एक अलग पहचान बनाइ जाई सके । स्कूल मे अलग अलग खेलो मे भी जैसे खो-खो  , बैडमिंटन , क्रिकेट , बॉस्केटबॉल ,  वॉलीबॉल ,टेबल टेनिस , स्क्वाश , मार्शल आर्ट आदि खेलो का भी अभ्यास कराया जा रहा है आगे होने वाले सभी प्रतियोहिताओ मे संदीपनी स्कूल भाग लेगा और अपना प्रदर्शन दिखाएगा ।