CG- एग्जाम रद्द BIG NEWS: कर्मचारियों की हड़ताल का असर... यूनिवर्सिटी से आदेश जारी... विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द... देखें नोटिफिकेशन......
Chhattisgarh, Exam Canceled, Effect of Employees Strike, Notification Issued from University, University Exams Postponed रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CHHATTISGARH SWAMI VIVEKANAND TECHNICAL UNIVERSITY) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (एनआईटीटीटीआर योजना का पूर्णकालिक और अंशकालिक) की अप्रैल-मई 2022 की अंतिम सेमेस्टर और फार्मेसी द्वितीय वर्ष की 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.




Chhattisgarh, Exam Canceled, Effect of Employees Strike, Notification Issued from University, University Exams Postponed
रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CHHATTISGARH SWAMI VIVEKANAND TECHNICAL UNIVERSITY) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (एनआईटीटीटीआर योजना का पूर्णकालिक और अंशकालिक) की अप्रैल-मई 2022 की अंतिम सेमेस्टर और फार्मेसी द्वितीय वर्ष की 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. (Chhattisgarh University Exams Postponed)
संशोधित टाइम टेबल अलग से जारी किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों की हड़ताल के मद्देनजर तकनीकी विश्वविद्यालय ने 25 से 29 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. स्कूलों में जो खेल गतिविधियों का आयोजन होता है, उसे भी आगामी समय के लिए टाल दिया गया है. (Chhattisgarh University Exams Postponed)
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजन में पूरे प्रदेश के कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक 25 से 29 जुलाई के बीच हड़ताल पर रहेंगे. यानी पूरे एक हफ्ते सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप रहेगा. स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी. केंद्र सरकार के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते और गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर आंदोलन की तीसरी कड़ी में पूरे एक हफ्ते कामकाज ठप रखा जाएगा. (Chhattisgarh University Exams Postponed)
स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज व विश्वविद्यालयों के भी कर्मचारी अधिकारी इसके समर्थन में हैं. इसी कड़ी में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति से परीक्षाएं स्थगित करने का आग्रह किया गया था. इस दौरान जो भी परीक्षाएं थीं, उसे स्थगित किया गया है. (End Semester Examinations of April-May 2022 of Diploma Engineering Courses (Full Time & Part Time of NITTTR Scheme), D. Pharmacy 2nd Year scheduled from 25th July 2022 to 29th July 2022 are postponed due to unavoidable reasons. The revised Time Table will be issued separately)