CG- 2 भाइयों समेत 3 की मौत: आकाशीय बिजली का कहर... आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दरवाजे पर बैठी बालिका की चली गई जान... वहीं घर के बाहर बैठे 2 भाइयों पर आसमान से आ गिरी मौत....
Death of Two Brothers and Girl, Chhattisgarh, 3 Died, Lightning fell कोरिया: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों और बालिका की मौत हो गई. हादसा बैकुंठपुर कोरिया के ग्राम पंचायत लाई-मनेन्द्रगढ़ और ग्राम पंचायत खैरबना-मनेन्द्रगढ़ में हुआ. घर के बाहर बैठे तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. जिस समय तेज गरज के साथ बिजली गिरी, उस दौरान दोनों भाई अपने घर के बाहर बैठे हुए थे.




Death of Two Brothers and Girl, Chhattisgarh, 3 Died, Lightning fell
कोरिया: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों और बालिका की मौत हो गई. हादसा बैकुंठपुर कोरिया के ग्राम पंचायत लाई-मनेन्द्रगढ़ और ग्राम पंचायत खैरबना-मनेन्द्रगढ़ में हुआ. घर के बाहर बैठे तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. जिस समय तेज गरज के साथ बिजली गिरी, उस दौरान दोनों भाई अपने घर के बाहर बैठे हुए थे.
मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के ग्राम खैरबना और लाई में आकाशीय बिजली गिरने से 2 चचेरे भाई व एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. तीन लोगों की मौत से उनके परिजनों समेत गांव में मातम पसरा हुआ है. आकाशीय बिजली गिरने से कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत 2 गांवों के 3 लोगों की मौत हो गई. इसमें 2 युवक व एक 12 वर्षीय बालिका शामिल हैं. ग्राम पंचायत खैरबना में चचेरे भाई लक्ष्मण यादव पिता राम कुमार (25) एवं अखिलेश यादव पिता जमुना (22) घर के बाहर साथ बैठे थे.
उसी समय शाम को करीब 4-5 बजे अचानक घर के समीप आकाशीय बिजली गिरी. इससे दोनों भाई की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. कोरिया के ग्राम पंचायत लाई निवासी तमन्ना पिता मोहम्मद मुश्किलकुशा अली (12) शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी. उसी समय वहां तेज गरज के साटा आकाशीय बिजली आ गिरी. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.