CG- 4 मौत BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के चार की मिली लाश... पहले पत्नी और 2 बच्चों की हत्या... फिर की आत्महत्या... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh, Dead body of 4 people of same family found, wife and 2 children murdered, suicide Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है। पत्नी और 2 बच्चों को मारने के बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है। उमरपोटी गांव के भोजराम साहू ने पत्नी ललिता साहू को पहले मौत के घाट उतारा है। 

CG- 4 मौत BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के चार की मिली लाश... पहले पत्नी और 2 बच्चों की हत्या... फिर की आत्महत्या... फैली सनसनी.....
CG- 4 मौत BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के चार की मिली लाश... पहले पत्नी और 2 बच्चों की हत्या... फिर की आत्महत्या... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh, Dead body of 4 people of same family found, wife and 2 children murdered, suicide

 

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है। पत्नी और 2 बच्चों को मारने के बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है। उमरपोटी गांव के भोजराम साहू ने पत्नी ललिता साहू को पहले मौत के घाट उतारा है। 

 

पत्नी को मारने के बाद दो बच्चों को मारा है। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई के उमरपोटी का है। एक ही घर में चार लोगों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है। पत्नी को भोजराम ने मोबाइल के लीड वायर से गला घोंटकर मारा है। दोनों बच्चों को तकिया में दबाकर मौत के घाट उतारा। 

 

भोजराम ने अपने बेटे प्रवीण कुमार 4 साल और डिकेश 2 साल की हत्या की है। इसके साथ ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है, फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उतई पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। मामले से संबंधित जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। आखिर भोजराम ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।