CG में मां-बेटी पर जानलेवा हमला: पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला... महिला की मौके पर मौत... लड़की की हालत गंभीर... कारण जान हो जाएंगे हैरान.......

Chhattisgarh Crime, Woman killed by axe, daughter's throat slit, neighbor attacked, Bilaspur

CG में मां-बेटी पर जानलेवा हमला: पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला... महिला की मौके पर मौत... लड़की की हालत गंभीर... कारण जान हो जाएंगे हैरान.......
CG में मां-बेटी पर जानलेवा हमला: पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला... महिला की मौके पर मौत... लड़की की हालत गंभीर... कारण जान हो जाएंगे हैरान.......

Chhattisgarh Crime, Woman killed by axe, daughter's throat slit, neighbor attacked

Bilaspur: पड़ोसी ने मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र की है. महिला की मौके पर मौत हो गई. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. घर के सामने गली में पानी बहाने के विवाद पर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या कर दी. मां पर हमला होता देख बीच-बचाव करने पहुंची बेटी के गर्दन पर वार कर दिया. ग्राम पेंडारी के सतनामीपारा में रहने वाले ऑटो चालक मंगलूराम कुर्रे (50) के घर में उसकी पत्नी शैलकुमारी कुर्रे (45) और दो बेटी सुचित्रा कुर्रे (18) और शिवानी कुर्रें (17) रहती हैं. 

सुचित्रा सेकेंड ईयर में पढ़ती है और शिवानी फर्स्ट ईयर की छात्रा है. शाम करीब 5:30 बजे उनके पड़ोसी जमुना प्रसाद अनंत और परिवार के सदस्यों से विवाद हो गया. जमुना उनके सामने रहता है और गली में पानी डाल देता है. पानी बहाने से मना करने पर झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते जमुना प्रसाद ने कुल्हाड़ी निकाल शैलकुमारी पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गई. बेटी सुचित्रा बीच-बचाव करने दौड़ी. इस पर जमुना प्रसाद ने सुचित्रा पर भी कुल्हाड़ी चला दिया. 

 

वह घायल हो गई गिर गई और बेहोश हो गई. पति मंगलूराम ऑटो चलाने गया था. आसपास के लोगों ने उसे घटना की जानकारी दी. इसके बाद वह घर पहुंचा. अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए सिम्स लेकर पहुंचा, जहां उसे भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया.