CG- प्रेमिका की गला दबाकर हत्या VIDEO: लव ट्रायंगल में कत्ल की खौफनाक वारदात... नई गर्लफ्रेंड की नाराजगी दूर करने के लिए पुरानी को दिया धोखा... प्रेमी ही निकला महिला का कातिल... SEX के बाद उतारा मौत के घाट... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Crime News, Woman Murder Mystery, lover strangled girlfriend to death after sex, Durg, Bhilai Crime News, Girlfriend Murder in Love Triangle, Chhattisgarh Crime, Lover in Police Custody

CG- प्रेमिका की गला दबाकर हत्या VIDEO: लव ट्रायंगल में कत्ल की खौफनाक वारदात... नई गर्लफ्रेंड की नाराजगी दूर करने के लिए पुरानी को दिया धोखा... प्रेमी ही निकला महिला का कातिल... SEX के बाद उतारा मौत के घाट... देखें वीडियो.....
CG- प्रेमिका की गला दबाकर हत्या VIDEO: लव ट्रायंगल में कत्ल की खौफनाक वारदात... नई गर्लफ्रेंड की नाराजगी दूर करने के लिए पुरानी को दिया धोखा... प्रेमी ही निकला महिला का कातिल... SEX के बाद उतारा मौत के घाट... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Crime News, Woman Murder Mystery, lover strangled girlfriend to death after sex

Durg: जामुल पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई गयी। ग्राम ढौर के खार में अज्ञात महिला का शव मिला था। प्रेमी ही महिला का कातिल निकला। महिला का राजीव नगर निवासी जितेन्द्र वर्मा से प्रेम संबंध था। इस बात से आरोपी जितेन्द्र वर्मा की अन्य महिला मित्र नाराज थी और आरोपी से बात करना बंद कर दी थी। व्यथित होकर मृतिका को मारने की योजना बनाकर आरोपी जितेन्द्र वर्मा ने मृतिका को अपने महिला मित्र की स्कूटी में बिठाकर घुमाने के बहाने ग्राम हौर की तरफ ले गया तथा घटना स्थल में ले जाकर मृतिका की सहमति से शारीरिक संबंध बनाया और उसके पश्चात गला दबाकर मृतिका की हत्या कर दिया। 

जामुल थाना क्षेत्र का मामला है। ग्राम ढौर के खार में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 40-45 वर्ष का शव पड़ा मिला। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना जामुल की पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुची घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। अज्ञात महिला का शव डी कम्पोज अवस्था में खेत में पड़ा था। शव में कीड़े लग गये थे। घटना स्थल निरीक्षण से मामला प्रथम दृष्टया हत्या का होना संभावित लग रहा था। 

ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अज्ञात महिला के पहचान के लिए लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा था। पतासाजी के दौरान अज्ञात महिला की शिनाख्त मधुबाला जागड़े के रूप में हुई। तत्पश्चात मृतका के परिजनो एवं उसके पति से पूछताछ किया गया। जांच पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतका मधुबाला जागड़े का राजीव नगर निवासी जितेन्द्र वर्मा से प्रेम संबंध है तथा जितेन्द्र वर्मा मृतका को रोज शाम को उसके दुकान से घर छोड़ता है।

इस सुचना के आधार पर तत्काल जितेन्द्र वर्मा को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जिसने घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि पिछले करीबन 02 माह से इसका मृतिका मधुबाला से प्रेम संबंध था इस बात से आरोपी जितेन्द्र वर्मा की अन्य महिला मित्र नाराज थी और आरोपी से बात करना बंद कर दी थी जिससे व्यथित होकर मृतिका को मारने की योजना बनाकर आरोपी जितेन्द्र वर्मा ने शाम लगभग 07.00 बजे रोज की भांती मृतिका को उसके दुकान के पास से अपने महिला मित्र की स्कूटी में बिठाकर घुमाने के बहाने ग्राम हौर की तरफ ले गया।

घटना स्थल में ले जाकर मृतिका की सहमति से शारीरिक संबंध बनाया और उसके पश्चात गला दबाकर मृतिका की हत्या कर दिया। हत्या कर वापस अपने घर आ गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया है।