CG- लिफ्ट में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत: बड़ा हादसा, गुड्स लिफ्ट में फंसकर गई जान, एम्पोरियम दुकान में करता था काम......

Chhattisgarh News, Youth dies after getting stuck in lift, Raipur: लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला रायपुर के माना थाना क्षेत्र का है. मृतक प्रकाश यादव भनपुरी का रहने वाला था. दुकानदार की लापरवाही की वजह से लिफ्ट में फंस गया. माना थाना क्षेत्र के देवपुरी थोक मार्केट में 52 नंबर दुकान सील एम्पोरियम में मृतक प्रकाश यादव काम करता था. आज सुबह साढ़े 9 बजे वो दुकान आया था. 

CG- लिफ्ट में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत: बड़ा हादसा, गुड्स लिफ्ट में फंसकर गई जान, एम्पोरियम दुकान में करता था काम......
CG- लिफ्ट में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत: बड़ा हादसा, गुड्स लिफ्ट में फंसकर गई जान, एम्पोरियम दुकान में करता था काम......

Chhattisgarh News, Youth dies after getting stuck in lift

 

Raipur: लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला रायपुर के माना थाना क्षेत्र का है. मृतक प्रकाश यादव भनपुरी का रहने वाला था. दुकानदार की लापरवाही की वजह से लिफ्ट में फंस गया. माना थाना क्षेत्र के देवपुरी थोक मार्केट में 52 नंबर दुकान सील एम्पोरियम में मृतक प्रकाश यादव काम करता था. आज सुबह साढ़े 9 बजे वो दुकान आया था. 

 

गुड्स लिफ्ट में माल लोड कर ऊपर माले से नीचे लेकर आ रहा था. इस दौरान युवक का पैर फिसल गया और चलती लिफ्ट के नीचे वो आ गया. इस घटना में प्रकाश यादव की दर्दनाक मौत हो गई. दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर रही है. शव को लिफ्ट से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.