CG- 3 जवान शहीद BIG NEWS: पुलिस-नक्सली मुठभेड़... नक्सली हमले में ASI सहित तीन जवान शहीद... दो घायल.....

3 jawans martyred, Police-Naxalite encounter, Naxalite attack, Two injured, Sukma

CG- 3 जवान शहीद BIG NEWS: पुलिस-नक्सली मुठभेड़... नक्सली हमले में ASI सहित तीन जवान शहीद... दो घायल.....
CG- 3 जवान शहीद BIG NEWS: पुलिस-नक्सली मुठभेड़... नक्सली हमले में ASI सहित तीन जवान शहीद... दो घायल.....

3 jawans martyred, Police-Naxalite encounter, Naxalite attack, Two injured

Sukma: सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और DRG जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की खबर है। सुबह से मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा और सुकमा से जवान निकले थे। कुंदेड़ के पास नक्सलियों ने एम्बुस लगा रखा था। एम्बुस में जवान फंस गए। 

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में DRG के 3 जवान शहीद हो गए। 2 जवान जख्मी हो गए। कुंदेड़ और जगरगुंडा के बीच मुठभेड़ हुआ। सुबह 8.30 बजे मुठभेड़ शुरू हुआ। 25.02.2023 की प्रात: जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 8.30 बजे जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। 01) एएसआई रामूराम नाग, 02) सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और 03) सैनिक वंजम भीमा शामिल है।