CG- दो सगे भाई गिरफ्तार: 2500 रूपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या... दोनों भाइयों ने मिलकर मार डाला.....
Chhattisgarh Crime News, Two real brothers arrested, For 2500 rupees young man was beaten to death




Chhattisgarh Crime News, Two real brothers arrested, For 2500 rupees young man was beaten to death
दुर्ग। हत्या के आरोपी दो सगे भाई शिव श्याम कुवंर एवं सतीश श्याम कुवंर को गिरफ्तार किया गया है। 2500 रूपये की लेन देन की बात को लेकर हत्या की गई। पुलिस को गुमराह कर भागने के फिराक में आरोपी थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मोहननगर थाना क्षेत्र का मामला है। शांतिनगर अंबेडकर आवास के मुकेश लंजीयर अपने पड़ोस में रह रहे शिव श्याम कुंवर एवं सतीश श्याम कुंवर एवं दोनों के परिवार के बीच में लड़ाई हुई थी। दोनों पड़ोसियो के बीच २५०० रुपये के लेन देन एवं ऊधारी को लेकर बहस हुई। शिव और सतीश और उनके परिवार वालों द्वारा मुकेश को डंडे से मारा गया। अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
मुकेश उर्फ मोनू लांजेवार को कृष्णा देशलहरे घर के बगल बोरिंग के पास जवाहर नगर दुर्ग में मोहल्ले का शिव श्याम कुवंर एवं सतीश श्याम कुवंर साकिनान अम्बेडकर आवास जवाहर नगर दुर्ग द्वारा पैसों की बात को लेकर एक राय होकर हत्या करने की नियत से डण्डा व पत्थर व हांथ मुक्का लात से मुकेश उर्फ मोनू लांजेवार के सिर, सीना, पेट व शरीर में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाये है। जिसे 108 वाहन द्वारा जिला अस्पताल दुर्ग ले गये। जहां डाक्टर द्वारा मृत्यु होना बताये।
मुकेश उर्फ मोनू लांजेवार को शिव श्याम कुवंर एवं सतीश श्याम कुवंर दोनो एकराय होकर मारपीट कर हत्या कर दिये है कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम बाद आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थिया एवं गवाहों से पूछताछ किया गया। तत्काल घटना स्थल टीम रवाना किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रकरण की आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
आरोपियों की पता साजी की गई जो आरोपी 1. सतीश श्याम कुवंर पिता स्व. अशोक श्याम कुवंर उम्र 35 साल 2. शिव श्याम कुवंर पिता स्व. अशोक श्याम कुवंर उम्र 29 साल साकिनान अम्बेडकर आवास वार्ड नंबर 18 जवाहर नगर दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को टीम द्वारा पता साजी दौरान मिलने पर हिरासत में लिया गया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म करना स्वीकार किये आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।