CG- सहायक अधीक्षक गिरफ्तार: सरकारी नौकरी के नाम पर सरकारी अफसर का फ्रॉड.... जल संसाधन विभाग का अफसर महिला से बोला.... डेढ़ लाख दो.... फिर जो हुआ.... कारनामे जान रह जाएंगे हैरान.....
Chhattisgarh Crime News, Assistant Superintendent Arrested, Fraud of a government officer in the name of government job रायपुर. जल संसाधन विभाग के अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी का आरोप है. अधिकारी ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की है. उनसे पैसा ले लिया और नौकरी नहीं लगाई. पैसे भी नहीं लौटा रहे हैं. रायपुर की पुलिस ने जल संसाधन विभाग के सहायक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है. सरकारी विभागों में नौकरी लगवा देने की बात कहकर इसने कई लोगों को चूना लगाया है.




Chhattisgarh Crime News, Assistant Superintendent Arrested, Fraud of a government officer in the name of government job
रायपुर. जल संसाधन विभाग के अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी का आरोप है. अधिकारी ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की है. उनसे पैसा ले लिया और नौकरी नहीं लगाई. पैसे भी नहीं लौटा रहे हैं. रायपुर की पुलिस ने जल संसाधन विभाग के सहायक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है. सरकारी विभागों में नौकरी लगवा देने की बात कहकर इसने कई लोगों को चूना लगाया है. (Chhattisgarh Crime News, Assistant Superintendent Arrested, Fraud of a government officer in the name of government job)
पचपेड़ी नाका इलाके की एक महिला ने शिकायत की. शादीशुदा महिला को अपने कुछ परिजनों से पता चला कि जल संसाधन विभाग का एक अफसर रुपए लेकर सरकारी नौकरी लगवा देता है. महिला ने साल 2018 में अफसर डीपी गेडाम से मिली. महिला ने बताया कि परिवार का खर्च चलाने के लिए वो एक प्राइवेट संस्था में काम कर रही है मगर सरकारी नौकरी की उसे जरूरत है. यह देखकर डीपी गेडाम ने कह दिया कि वो कई लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है. (Chhattisgarh Crime News, Assistant Superintendent Arrested, Fraud of a government officer in the name of government job)
उसकी कई विभागों में जान-पहचान है. महिला ने उसकी बातों में यकीन कर लिया. डीपी गेडाम ने महिला से यहां तक कहा कि अगर वो किसी वजह से नौकरी नहीं लगवा सका तो ब्याज समेत रुपए लौटा देगा. महिला ने बातों आकर डेढ़ लाख रुपए दे दिए. न नौकरी मिली ना ही रुपए. उसने सिविल लाइंस थाने में शिकायत की. इसके बाद गेडाम को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. (Chhattisgarh Crime News, Assistant Superintendent Arrested, Fraud of a government officer in the name of government job)