CG- महिला नगर सैनिक के प्रेमी का तांडव: प्रेमिका, छोटी बहन व पड़ोसी पर ब्लेड से किया जानलेवा हमला, पीटा भी, फिर जो हुआ, सिरफिरे आशिक की करतूत जान रह जाएंगे दंग.....
Chhattisgarh Crime, murderous attack on 3 including girlfriend female home guard, attacked with a blade, beat up kanker News: हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका समेत 3 लोगों पर ब्लेड से वार कर दिया। इसमें एक युवक को गम्भीर चोट आई है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी ने महिला नगर सैनिक, उसकी बहन और पड़ोसी युवक पर तेज धारदार ब्लेड से प्राण घातक हमला किया है।




Chhattisgarh Crime, murderous attack on 3 including girlfriend female home guard, attacked with a blade, beat up
kanker News: हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका समेत 3 लोगों पर ब्लेड से वार कर दिया। इसमें एक युवक को गम्भीर चोट आई है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी ने महिला नगर सैनिक, उसकी बहन और पड़ोसी युवक पर तेज धारदार ब्लेड से प्राण घातक हमला किया है।
कांकेर मे पदस्थ महिला नगर सैनिक ने बताई की 5-6 महीने से वह लोकेश साहू निवासी सिरसिदा चारामा से जान पहचान दोस्ती होने से एक दुसरे से बातचीत करते है। उसे लोकेश साहू मोबाईल पर बार बार फोन कर रहा था। महिला नगर सैनिक फोन नही उठाई। तब लोकेश साहू उसके घर रात्रि में शराब पीकर नशा मे आया। लोकेश साहू महिला नगर सैनिक के घर के अंदर आकर अश्लील गाली गलौच करते हुये बोला कि मै तुमको प्यार करता हूं और तुम मेरा फोन क्यो नही उठा रही हो।
यह कहते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किया और अपने पास रखे तेज धारदार ब्लेड से जान लेवा हमला किया। जिससे महिला नगर सैनिक को चोट आया। बहन और पडोस के युवक ने छुडाये। लोकेश साहू अपने पास मे रखे धारदार ब्लेड से जान लेवा हमला किया। बहन को चोट आई तथा पड़ोसी युवक के गला और सीना मे जान लेवा हमला किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।