CG- मां से अवैध संबंध के शक में बेरहमी से मर्डर: ऑटो चालक की हत्या का खुलासा... पकड़े जाने के डर से चेहरे की स्कीन भी निकाली... शव को किए क्षत-विक्षत... 2 आरोपी गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, Murder on suspicion of illicit relationship with mother, Auto driver murder revealed, 2 accused arrested Raipur: हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को क्षत-विक्षत करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सरोना निवासी चंदन यादव की आटो के टूल किट से मारकर हत्या किये थे। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव के सिर तथा चेहरे की स्किन छिलकर अलग कर दिये थे। आरोपी आकाश सिंह उर्फ रामू ने मृतक चंदन यादव द्वारा उसकी मां के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने पर योजना के तहत आरोपी दीनानाथ यादव उर्फ दीना के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।




Chhattisgarh Crime, Murder on suspicion of illicit relationship with mother, Auto driver murder revealed, 2 accused arrested
Raipur: हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को क्षत-विक्षत करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सरोना निवासी चंदन यादव की आटो के टूल किट से मारकर हत्या किये थे। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव के सिर तथा चेहरे की स्किन छिलकर अलग कर दिये थे। आरोपी आकाश सिंह उर्फ रामू ने मृतक चंदन यादव द्वारा उसकी मां के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने पर योजना के तहत आरोपी दीनानाथ यादव उर्फ दीना के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
थाना डी.डी. नगर का मामला है। भैंसथान सरोना निवासी चंदन यादव आटो चलाने का काम करता था। प्रातः करीबन 07.00 बजे अपनी आटो को लेकर घर से निकला था, जो देर रात तक घर नही आया था। जगुवार शो रूम के पीछे सरोना में शव पड़ा मिला। शव के गला से सिर व चेहरा का चमड़ी छिला हुआ तथा सिर के बाये तरफ किसी ठोस चीज से मारने का गहरा निशान होने के साथ ही मुंह का दांत एवं जबड़ा दिखाई दे रहा था तथा थोड़ी दूर में ही आटो भी खड़ा था।
शव के पहने हुए कपड़े एवं दाहिने हाथ में बने टैटू को देखकर शव की पहचान अपने भाई चंदन यादव के रूप में किया गया। चंदन यादव की हत्या कर पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके सिर व चेहरा की चमड़ी को छिल दिया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 473/22 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हत्या की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक उदयन बेहार, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गए। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक चंदन के साथ अंतिम बार डी.डी. नगर सरोना निवासी आकाश सिंह उर्फ रामू एवं दीनानाथ यादव उर्फ दीना को एक साथ देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आकाश सिंह उर्फ रामू एवं दीनानाथ यादव उर्फ दीना की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। पतासाजी के दौरान दीनानाथ उर्फ दीना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की वह कहीं अन्यत्र चला गया है तथा आकाश सिंह उर्फ रामू की पतासाजी कर पकड़ा गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में आकाश सिंह उर्फ रामू से पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नही होना बताते हुए टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आकाश सिंह उर्फ रामू अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने साथी दीनानाथ उर्फ दीना के साथ मिलकर चंदन यादव की हत्या करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपी आकाश सिंह उर्फ रामू ने बताया कि मृतक चंदन यादव उसकी मां के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर आकाश सिंह उर्फ रामू ने अपने साथी दीनानाथ उर्फ दीना के साथ मिलकर चंदन यादव की हत्या करने की योजना बना डाली। योजना के अनुसार दिनांक घटना को दोनों ने मोबाईल फोन से चंदन यादव को फोन कर घटना स्थल पास बुलाया जिस पर चंदन यादव अपने आटो से वहां पहुंचा।
तीनों आटो में बैठकर शराब पिये इसी दौरान चंदन को नशा होने पर आरोपियान आटो में रखे टूल किट से चंदन यादव के सिर पर वार कर हमला किये जिससे उसकी मृत्यु हो गई तथा शव की पहचान छिपाने व अपना बचाव करने के उद्देश्य से मृतक चंदन यादव के सिर एवं चेहरे की चमड़ी को धारदार चापड़ से छील कर अलग कर दियें तथा मृतक के शव को वहीं छोड़कर आटो को कुछ दूरी में खड़ा कर फरार हो गये।
टीम के सदस्यों को आरोपी दीनानाथ उर्फ दीना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वह बिहार में जाकर छिपा हुआ है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दीनानाथ उर्फ दीना को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टूल किट एवं घटना के दौरान पहने हुए कपड़े तथा मृतक का आटो जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी आकाश सिंह उर्फ रामू पिता राजकुमार उम्र 22 साल निवासी सरोना थाना डी.डी. नगर रायपुर और दीनानाथ यादव उर्फ दीना पिता नंदकिशोर यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम कलवा चैक, गुलरिया थाना टाउन जिला जहानाबाद बिहार, हाल पता जगुवार शो रूम के पास सरोना थाना डी.डी. नगर रायपुर है।