महंगई में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 28 अगस्त दिन बुधवार को।




स्व. जगदीश प्रसाद जायसवाल जी के स्मृति में,जायसवाल समाज महंगई द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हो रहा आयोजन।
नयाभारत सितेश सिरदार:–अम्बिकापुर/प्रेम नगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महंगई में स्वर्गीय जगदीश जायसवाल जी के स्मृति में जायसवाल समाज महंगई द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28/8/24दिन बुधवार को किया गया है। आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्राम पंचायत महंगई सहित नवापारा खुर्द ,दुर्गापुर ,कालीपुर,लैंगा, खुटिया,पोतका, निम्हा ,देव टिकरा, तोलगा सहित अन्य कई ग्राम के लोगों को इस शिविर का लाभ मिल सकेगा। डॉ. हिमांशु जायसवाल ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को सर्दी, खांसी, दर्द ,बुखार, डायबिटीज, सहित अन्य कई बीमारियों का निशुल्क उपचार व दवा का वितरण किया जाएगा। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ उठाने हेतु अपील की है।