CG- 3 लोगों की दर्दनाक मौत: एक ही बाइक पर सवार थे 4... ओवरटेक करने के दौरान डंपर से टक्कर... महिला समेत तीन की गई जान....
three people died Chhattisgarh road accident




Road Accident
Bilaspur: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल है। 4 लोग एक बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंफर से टक्कर हो गई। हादसा बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ।
ग्राम जोंधरा के पास ग्राम बसंतपुर के रहने वाले बाइक में 4 लोग सवार होकर ग्राम पचपेड़ी से जोंधरा की तरफ जा रहें ट्रक को ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंफर से टकराने के कारण मौके पर ही एक महिला की मृत्यु हो गई थीं | अन्य 3 घायलाें को ईलाज हेतु रेफर किया गया था जिनमें से 2 अन्य घायलों समेत कुल 3 लोगों की मृत्यु हो गई|
बिलासपुर पुलिस आपसे अपील करती है कि एक बाइक में बिना हेलमेट 2 सवारी से ज़्यादा लोग न बैठें | सावधानी से वाहन चलाए| आपकी जान आपके परिवार वालों के लिए अनमोल है|