CG- पहले दोस्ती, फिर धोखा: Facebook से हुई दोस्ती... Breakup के बाद अश्लील PHOTO-VIDEO कर दिया वायरल... अब गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime, Friendship with Facebook, After breakup, obscene PHOTO-VIDEO viral




Chhattisgarh Crime, Friendship with Facebook, After breakup, obscene PHOTO-VIDEO viral
️जांजगीर चाम्पा।️ अश्लील विडियो फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक फ़ोटो एवं वीडियो वायरल कर दिया। ️आरोपी को बिलासपुर से पकड़ा गया है। आरोपी आशीष देवांगन को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। फेसबुक के माध्यम से दोनो की दोस्ती हुई थी। थाना चाम्पा क्षेत्र का मामला है। थाना चांपा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली पीड़िता ने थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया और बिलासपुर निवासी आशीष देवांगन की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी।
पीड़िता और आरोपी के मध्य किसी बात पर विवाद होने पर पीड़िता द्वारा आरोपी से बात करना बंद कर दी। किंतु आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती बात करने के लिये बोलता था। पीड़िता द्वारा आरोपी से बात करने से मना करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता की आपत्तिजनक फ़ोटो एवं वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 70/23 धारा 509ख भादवि, 67 आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी आशीष देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी सूर्या चौक बिलासपुर को दिनांक 07.02.23 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।