CG - सारनाथ एक्सप्रेस में RPSF जवान को गोली लगने मामले में आया बड़ा अपडेट : दुबई से भारत आया था यात्री… डॉक्टरों ने पेट फाड़कर बाहर निकली 2 गोली.....
सारनाथ एक्सप्रेस में आरपीएसएफ (RPSF) जवान से चली गोली मामले में नया अपडेट है। जानकारी मिली है कि जवान की बंदूक से जो फायरिंग हुई उसमें ऊपर बर्थ में सो रहे यात्री दानिश सिद्दकी के कमर और पेट के पास से दो गोलियां बाहर निकली।




रायपुर। सारनाथ एक्सप्रेस में आरपीएसएफ (RPSF) जवान से चली गोली मामले में नया अपडेट है। जानकारी मिली है कि जवान की बंदूक से जो फायरिंग हुई उसमें ऊपर बर्थ में सो रहे यात्री दानिश सिद्दकी के कमर और पेट के पास से दो गोलियां बाहर निकली। डॉक्टरों ने जो परिजनों को बताया उसके मुताबिक गोली बाहर निकल गई थी और उसके पेट में गोली नहीं थी।
हालांकि आरपीएफ (RPF) के अधिकारियों ने अब तक ये पुष्ट नहीं किया है कि गोली उन्होंने बरामद की है या नहीं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरीज का ऑपरेशन कर उसकी अतड़ी करीब 2 फीट तक काटकर वापस जोड़ दी गई है और मरीज अगले 2-3 दिनों तक क्रिटिकल है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरीज की अतड़ी में 8 से 10 छेद हो गए थे। इसलिए उसे काटकर बाहर निकाल दिया गया है।
परिजनों के मुताबिक दानिश सिद्दकी की शादी 1 वर्ष पहले ही हुई थी और उसके घर बच्चे का जन्म हुआ, जिसे देखने के लिए वे दुबई से नरोजाबाद अपने घर पहुंचे थे। इसी बीच उनके पिता के हार्ट का ट्रीटमेंट भिलाई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था और इसी के लिए वे मध्यप्रदेश के नरोजाबाद से भिलाई जा रहे थे जहां परिवार के अन्य सदस्य भी रहते है।
वहीं मृतक आरपीएसएफ (RPSF) जवान के शव को पीएम के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है, जहां से उसकी बॉडी राजस्थान भेजने की तैयारी है।