CG- शादीशुदा प्रेमिका की हत्या: शादीशुदा युवती को फेसबुक पर हुआ युवक से प्यार... फिर जो हुआ... गर्लफ्रेंड का घोंटा गला... छटपटाने लगी तो बॉयफ्रेंड ने पहले पानी पिलाया... सुसाइड दिखाने के लिए बिजली खंभे से लटका दिया.....

Chhattisgarh Crime, Blind Murder Mystery Solved, Love on Facebook, killed Married Girlfriend, Lover Arrested रायगढ़। अंधे कत्ल की गुत्थी सारंगढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है। शासकीय लोचन प्रसाद पांडे कॉलेज सारंगढ़ के पीछे खेल मैदान के पास सीमेंट के बिजली खंबा में महिला का शव रस्सी से फांसी लगा पड़ा था। सूचना पाकर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर की टीम द्वारा पीएम रिपोर्ट पर मृतिका के मृत्यु गला दबाकर हत्या करना लेख किए जाने पर प्रकरण में हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। फिर मृतिका की पहचान हुई। 

CG- शादीशुदा प्रेमिका की हत्या: शादीशुदा युवती को फेसबुक पर हुआ युवक से प्यार... फिर जो हुआ... गर्लफ्रेंड का घोंटा गला... छटपटाने लगी तो बॉयफ्रेंड ने पहले पानी पिलाया... सुसाइड दिखाने के लिए बिजली खंभे से लटका दिया.....
CG- शादीशुदा प्रेमिका की हत्या: शादीशुदा युवती को फेसबुक पर हुआ युवक से प्यार... फिर जो हुआ... गर्लफ्रेंड का घोंटा गला... छटपटाने लगी तो बॉयफ्रेंड ने पहले पानी पिलाया... सुसाइड दिखाने के लिए बिजली खंभे से लटका दिया.....

Chhattisgarh Crime, Blind Murder Mystery Solved, Love on Facebook, killed Married Girlfriend, Lover Arrested

 

रायगढ़। अंधे कत्ल की गुत्थी सारंगढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है। शासकीय लोचन प्रसाद पांडे कॉलेज सारंगढ़ के पीछे खेल मैदान के पास सीमेंट के बिजली खंबा में महिला का शव रस्सी से फांसी लगा पड़ा था। सूचना पाकर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर की टीम द्वारा पीएम रिपोर्ट पर मृतिका के मृत्यु गला दबाकर हत्या करना लेख किए जाने पर प्रकरण में हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। फिर मृतिका की पहचान हुई। 

 

मृतिका के परिजनों को तलब कर सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा विस्तृत पूछताछ कर जानकारी लिया गया। मृतिका के परिजन बताये कि मृतिका का मायके ग्राम खरौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा है। मृतिका शादी होकर अडभार गई थी। रक्षाबंधन के दिन मृतिका अपने पति के साथ अपने मायके खरौद आई थी। मृतिका किसी लड़के से मोबाइल पर बातचीत करती थी। इसी बात को लेकर मृतिका और उसके पति के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था। 

रात करीब 11:30 बजे मृतिका का पति मृतिका को मायके में छोड़ कर अपने 3 साल के बेटे को लेकर अपने जीजा विजय आदित्य के घर चला गया। उसके बाद मृतिका का प्रेमी संदीप आदित्य उर्फ सुशांत उर्फ अंशु आदित्य निवासी किकिरदा थाना बिर्रा जिला जांजगीर- चांपा, ग्राम खरौद आकर अपने मोटरसाइकिल में मृतिका को बैठाकर कोसीर होते सारंगढ़ शासकीय लोचन प्रसाद पांडे कॉलेज खेल ग्राउंड पहुंचा। मृतिका उर्फ स्वीटी संदीप आदित्य को अपने साथ ओडिशा ले चलो बोल रही थी। 

 

संदीप उसे मैं रायपुर लेकर जाऊंगा मेरा उड़ीसा में कोई नहीं है कहने लगा। मृतिका के बार-बार ओड़िशा ले जाने की जिद करने पर दोनों के बीच काफी बहस एवं मारपीट हुआ। मृतिका संदीप को जब मुझे अपने साथ उड़ीसा नहीं ले जा सकते तो मुझे मेरे मायके खरौद से क्यों लाए हो कहकर संदीप के गाल में दो थप्पड़ मारी जिससे संदीप भी मृतिका के गाल में दो थप्पड़ मारा। 

 

मृतिका में जमीन पर गिर गई तब संदीप अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखें काला रंग के रबड़ के रस्सी को निकालकर मृतिका के गले में फंदा बनाकर रस्सी की एक छोर को पैर से दबाकर दोनों हाथ से दूसरे छोर के रस्सी को खींचा जिससे मृतिका छटपटाई और मर गई। आरोपी संदीप आदित्य मृतिका की हत्या को फांसी का स्वरूप देने के लिए वहीं सीमेंट के बिजली खम्भा से शव को गले में काले रंग का रस्सी को बांधकर फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया और हत्या के बाद आरोपी संदीप आदित्य अपने मोटर साइकल हीरो होंडा नियो से अपने घर की किकिरदा चला गया। 

 

जहां से पुलिस से बचने रायपुर भाग गया, पुलिस की विवेचना दौरान साइबर टीम एवं मखबिरों की मदद से सारंगढ़ पुलिस की टीम आरोपी के रायपुर में छिपे होने की सूचना पर रायपुर रवाना हुई। आरोपी के फैक्ट्री में काम करने की जानकारी पर पुलिस रेड कर आरोपी संदीप आदित्य को हिरासत में लेकर सारंगढ़ लाया गया। आरोपी संदीप आदित्य अपने मेमोरेंडम बयान में बताया कि 3-4 माह पहले मृतिका से व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से प्रेम प्रसंग हुआ था। 

 

मृतिका अपने मायके खरौद लेने आने बुलाने पर मृतिका को मोटरसाइकिल में बिठाकर सारंगढ़ लाना और कालेज खेल ग्राउंड में हत्या करना कबूल किया है। आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक रेनकोट, दो नग मोबाइल जिसमें चार सिम, 3 मेमोरी कार्ड लगे हुए हैं। आरोपी संदीप आदित्य उर्फ अंशु आदित्य उर्फ सुशांत पिता सीताराम आदित्य उम्र 25 साल निवासी ग्राम किकिरदा थाना बिर्रा जिला जांजगीर-चाम्पा के कबूलनामे के बाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।