CG शिक्षक ने की आत्महत्या : खेत के पंप हाऊस में लटका मिला शिक्षक का शव,जेब में मिला सुसाइड नोट,जांच में जुटी पुलिस....
बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में 47 वर्षीय शिक्षक जीवनलाल साहू ने अपने खेत में बोर के पंप हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। शिक्षक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला।




डेस्क : बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में 47 वर्षीय शिक्षक जीवनलाल साहू ने अपने खेत में बोर के पंप हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। शिक्षक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला।
जिसमें उन्होंने अपना हस्ताक्षर और दिनांक लिखते हुए अपनी आत्महत्या का कारण बताया है कि मैं अपने शारीरिक/ स्वास्थ्यगत कारणों से आत्महत्या कर रहा हूं । इसके लिए कोई दोषी नहीं है। परिवार वालों को किसी तरह से परेशान ना किया जाए। पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची और फंदे से लाश उतारकर तलाशी ली गई तो उक्त सुसाइड नोट बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार शिक्षक जीवनलाल साहू अपने बेटे लियांश (लक्की) के साथ खेत गया हुआ था। घर से शिक्षक यह बात कर निकाला था कि आज खेत में कुछ काम करवाना है, जेसीबी आएगी। बेटे के साथ खेत जाने के बाद खेत में फिर वह अकेला रुका। उनका बेटा घर आ गया। उनकी पत्नी चंद्रिका बाई रोजगार गारंटी काम पर गई हुई थी। घर पर बड़ी बेटी थी। तो दो बेटियां कॉलेज के काम से बालोद गए थे। जब 10 बजे तक शिक्षक घर नहीं लौटा तो उनका बेटा दोबारा खेत की ओर गया। तो वहां पिता की लाश देखकर उसके होश उड़ गए। फिर घटना की जानकारी अन्य लोगों को हुई। बालोद पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। देर शाम को शिक्षक के शव का अंतिम संस्कार हुआ। उक्त शिक्षक ग्राम बासिन (कुरदी) के प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक एलबी के रूप में पदस्थ था।