CG- कलेक्टर-SP कांफ्रेंस VIDEO: चाकूबाजी पर CM सख्त... मुख्यमंत्री बोले- चाकूबाजी की घटनाएं बर्दाश्त नहीं, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं... SP को नाइट पेट्रोलिंग के निर्देश... महिला गश्त PCR जल्द होगी शुरू.....
Chhattisgarh Collector-SP conference, Chief Minister Bhupesh Instructions, Women patrolling PCR will start soon to prevent crime against women रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस हो रही है। अनूसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध कराएं। चाकूबाजी की घटनाओं पर तेजी से कार्रवाई करें। ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों। जीरो टॉलरेंस अपनाएं। विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें। एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकलें। महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने महिला गश्त पीसीआर वाहन शीघ्र शुरू होंगे।




Chhattisgarh Collector-SP conference, Chief Minister Bhupesh Instructions, Women patrolling PCR will start soon to prevent crime against women
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस हो रही है। अनूसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध कराएं। चाकूबाजी की घटनाओं पर तेजी से कार्रवाई करें। ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों। जीरो टॉलरेंस अपनाएं। विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें। एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकलें। महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने महिला गश्त पीसीआर वाहन शीघ्र शुरू होंगे।
ऑनलाईन जुआ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नशे के सेवन से घटित हिंसात्मक घटनाओं में केवल तात्कालिक कार्यवाही न करें, नशे की जड़ तक पहुँचें। डीजीपी अशोक जुनेजा चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्रवाई की दे रहे जानकारी। मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है निवेशकों को चिटफण्ड राशि की वापसी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जतायी नाराजगी। चिटफंड कंपनियों पर तेजी से करें कार्रवाई।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, चिटफंड कंपनियों की अन्य प्रदेशों में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करें। कोर्ट के माध्यम से शीघ्र कुर्की कराएं। नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करें। नशे के नेटवर्क को जड़ से ख़त्म करने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे। अन्य राज्यों से हर स्तर पर जरूरी समन्वय करें। सोर्स तक पहुँचकर करें कार्रवाई। नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ें। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई एमएम की मुख्यमंत्री कर रहे समीक्षा। महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करे।