CG- बुके नहीं सिर्फ एक फूल: CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से किया अनुरोध, ‘‘जब भी मुझसेे मुलाकात करने आएं पुष्प गुच्छ के बजाय केवल एक पुष्प भेंट करें‘‘.....
‘‘जब भी मुझसेे मुलाकात करने आएं पुष्प गुच्छ के बजाय केवल एक पुष्प भेंट करें‘‘ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से किया अनुरोध




Chhattisgarh CM Vishnudev Sai requested people of state
रायपुर, 01 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि नव-वर्ष के अवसर पर और आगे जब भी उनसे भेंट करने आएं, तो बड़े पुष्प गुच्छ देने के बजाय केवल एक पुष्प देकर मिलें। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा।